रायगढ़ स्टेडियम में न्यायधीश एकादश ,अधिवक्ता एकादश और न्यायलय कर्मचारी एकादश के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच संपन्न

Jan 26, 2024 - 19:05
 0  297
रायगढ़ स्टेडियम में न्यायधीश एकादश ,अधिवक्ता एकादश और न्यायलय कर्मचारी एकादश के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच संपन्न

रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ ने बार-बेंच संबधों में सौम्यता, सुदृढ़ता को स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, छत्तीसगढ़ में रायगढ़ अधिवक्ता संघ ने सदैव बार बैंच के सुमधुर संबधों का प्रेरणादायक रहा है। 

26 जनवरी 24 को स्थानीय स्टेडियम बोईरदादर में अधिवक्ता संघ की सीनियर टीम का सद्भावना मैच न्यायाधीश एकादश के साथ खेला गया जिसमें अधिवक्ता एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यायाधीश एकादश को 98 रन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया इस मैच में अधिवक्ता एकादश की ओर से सर्वाधिक रन 49 अधिवक्ता संजय शर्मा द्वारा बनाया गया। 

लक्ष्य प्राप्त करने उतरी न्यायधीश एकादश की ओर से प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कमलेश जगदल्ला ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाऐ। रोमांचक मैच में न्यायाधीश

 एकादश अंतिम समय में 98 रन लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सका। और 2 रन से मैच हार गई

दिन के दूसरे सद्भावना मैच में अधिवक्ता एकादश जुनियर की टीम ने 82रन बनाए जिसके बाद न्यायलयीन कर्मचारी एकादश के मध्य रोमांचक मुकाबला हुआ, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी न्यायलयीन कर्मचारी एकादश ने 82 रन को अंतिम ओवर में एक विकेट रहते जीत हासिल की, दिन के दूसरे मैच में अधिवक्ता दीपक यादव और न्यायलयीन कर्मचारी एकादश की ओर से संदीप नायक ने अपने अपने टीम के लिए सर्वाधिक रनों का यौगदान दिया। उक्त मैच के मुख्य अतिथि माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार सिन्हा परिवार न्यायालय के न्यायाधीश श्री टोप्पो जी एवम जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा सचिव शरद पाण्डेय जी थे। मैच कमेंट्री के रूप में श्री कौशल देवांगन अधिवक्ता और स्कोरर के रूप में आलोक दुबे अंपायर के रूप में श्री गोविंद दुबे और जूनियर आशीष मिश्रा अधिवक्ता ने महती भूमिका निभाई

अधिवक्ता संघ और न्यायालय परिवार के मध्य अगला सद्भावना मैच 28/01/24 को खेला जाना है।

उक्ताशय की जानकारी महेंद्र सिंह यादव अधिवक्ता द्वारा दी गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow