श्री राम मंदिर रामबाग कोतरा रोड में सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन
शहर की धार्मिक और सामाजिक समिति श्री दुर्गा मां अमृतवाणी सेवा समिति कोतरा रोड के सदस्य एवं श्री अजय रतेरिया परिवार ने 22 जनवरी को श्री अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व के उपलक्ष में रामबाग में स्थित श्री राम मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की इसके पश्चात श्री सुंदरकांड का पाठ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया संध्याकालीन मंदिर परिसर में रंगोली में दीप प्रज्वलितऔर आतिशबाजी के साथ पूरे राम मंदिर को सजाकर समस्त सदस्य एवं श्रीअजय रतेरिया परिवार द्वारा सम्पूर्ण उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया
इस दौरान बाल स्वरूप राम सीता लक्ष्मण हनुमान की झांकी निकाली गई और राम लला के जयकारे के साथ ध्वज चढ़ाया गया और मंदिर में पुष्प एवं इत्र की वर्षा की गई मंदिर के आसपास रंगोली बनाकर उसके ऊपर दीपक जलाकर दीपाली मनाई ,राम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ आरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया
मंदिर प्रमुख श्रीअजय रतेरिया परिवार एवं श्री दुर्गा मां अमृतवाणी समिति प्रमुख लक्ष्मी अग्रवाल ने शहर वासियों , मोहल्ले वासियों को समिति के सदस्यों की तरफ से श्री रामलला की मूर्ति की स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी अग्रवाल, बंदना रतेरिया ,श्वेता रतेरिया, रंजू अग्रवाल, अर्चना, हंस, पूजा, निशा रंजिता वर्षा , हेमा, सोनम , तारा शर्मा, हेमलता दीपा, गायत्री ,अनीता पूनम ,सुनीता, मधु त्रिवेदी, मधु गर्ग, संध्या चौरसिया, मंजू जोशी, रिनीबाग, ललिता पटेल आदि का विशेष सहयोग रहा
What's Your Reaction?