स्कूटी पर गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, 4 किलो गांजा और वाहन जब्त 

Sep 10, 2025 - 19:17
 0  295
स्कूटी पर गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, 4 किलो गांजा और वाहन जब्त 

रायगढ़, 10 सितंबर । एसपी श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर पुसौर पुलिस ने गांजा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को स्कूटी पर गांजा लेकर ग्राहकों का इंतजार करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 4 किलो गांजा और स्कूटी वाहन बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गई है।

      कार्यवाही पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत की गई है, जहां थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव को सूचना मिली थी कि ग्राम औरदा और जकेला के बीच स्थित मंदिर के पास दो युवक स्कूटी पर गांजा रखकर ग्राहक की तलाश में खड़े हैं। सूचना पर तत्काल एएसआई मनमोहन बैरागी और हमराह स्टाफ ने घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके पर खड़े दो युवक भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेरकर पकड़ा गया। पूछताछ में उनकी पहचान रौनक अग्रवाल पिता वासु अग्रवाल उम्र 25 वर्ष निवासी रामभांठा वार्ड क्रमांक 03 थाना कोतवाली रायगढ़ और सोनू अहमद पिता खुरशीद अहमद उम्र 24 वर्ष निवासी फतेहाबाद हरियाणा हाल मुकाम पतरापाली थाना कोतरारोड़ रायगढ़ के रूप में हुई।

    संदेहियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिनमें प्रत्येक का वजन 2 किलो यानी कुल 4 किलो मादक पदार्थ गांजा था, जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये है। साथ ही आरोपियों के पास से स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 13 एएफ 0615 जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है, को भी जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 247/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

         कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव, एएसआई मनमोहन बैरागी, उमाशंकर नायक, आरक्षक दिनेश गोंड, दिलीप सिदार, ठंडाराम गुप्ता, किर्तन यादव और विजय कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow