छत्तीसगढ़ वैक्सीन वाहक संघ के 45 सदस्यीय टीम ने विधायक से की सौजन्य मुलाकात....

Jan 31, 2024 - 23:37
 0  19

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संवाददाता :- दीपक गुप्ता.....✍️

 सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ वैक्सीन वाहक संघ के जिला स्तरीय 45 सदस्यीय टीम ने प्रदेश संगठन सचिव विकास दास की अगुवाई में बुधवार को जिले के स्थानीय भाजपा कार्यालय मे प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मराबी से मुलाकात कर अपनी मांग एवं सुझाव ज्ञापन के माध्यम से सौपें हैं । इस संबंध में छत्तीसगढ़ वैक्सीन वाहक संघ के प्रदेश संगठन सचिव विकास दास ने बताया कि अपने महत्वपूर्ण मांगों व सुझावों को लेकर वैक्सीन वाहक संघ पुर्व के काग्रेंस सरकार के दौरान ही प्रयासरत रहा है पर पिछली सरकार ने हमारे उचित मांगों और सुझावों को दरकिनार कर दिया । इस बार प्रत्यक्ष रूप से हमारे संगठन ने भारतीय जनता पार्टी को अपना पुरा समर्थन एक पत्र जारी कर के दिया है हमे आशा व पुर्ण विश्वास है कि भाजपा सरकार हमारे मांगों और सुझावों पर विचार करते हुऐ उसे पुरा कर हमे संतुष्टि प्रदान करेगी । श्री दास ने विधायक भुलन सिंह मराबी से संगठन के मांग एवं सुझाव को विधानसभा के पटल पर रखने का आग्रह किया है

विधायक प्रेमनगर को सौपे मांग एवं सुझाव पत्र मे वैक्सीन वाहकों ने उल्लेख किया है कि हम वैक्सीन वाहक पिछले 11 वर्षों से लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाएं व कार्यक्रम जैसे नियमित टीकाकरण , मिशन इंद्र धनुष , पल्स - पोलियो , मिजल्स रुबेला एवं कोविड काल मे कोविड वैक्सीनेशन स्वास्थ्य केन्द्र तथा उप - स्वास्थ्य केन्द्रों मे पहुचाने का कार्य स्वयं के साधन (दो पहिया वाहन ऑटो रिक्शा) से करते है। हम वैक्सीन वाहक मितानिन लोगो के तर्ज पर जॉब दर का काम करते है। मितानिन जॉब दर कर्मचारियों के अंतर्गत आते है। हम वैक्सीन वाहक भी जॉब दर के अंतर्गत में आते है। जैसे मितानिनों लिए पूर्व में दिये जा रहे प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण निधि योजना बनाई गई, ठिक उसी प्रकार हम वैक्सीन वाहकों के लिए भी वैक्सीन वाहक कल्याण निधि योजना लाया जावें। विगत माह मितानिनों के वेतन में वृद्धि की गई है। उसी प्रकार हम वैक्सीन वाहकों का वेतन निर्धारित करते हुए एकमुस्त मानदेय दिया जावे। जिस प्रकार दैनिक श्रमिकों को बिना नियुक्ति पत्र के विभिन्न विभागों में (जैसे लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग इत्यादि) तृतीय, चतुर्थ श्रेणी में कार्य पर रखा जाता है। भविष्य में हम लोगों का उसी तर्ज पर जॉब दर से हटाकर दैनिक श्रमिक श्रमायुक्त दर कलेक्टर दर का श्रमिक घोषित करते हुए स्वास्थ्य विभाग में मर्ज किया जाये और जो भी नियुन्तम वेतनमान है वह प्रदान किया जावे। किसी भी स्थिति में अंशकालीन कर्मचारी के रूप में श्रमिक दर या कलेक्टर दर का कर्मचारी न बनाया जावे। हम सरकार से यही मांग करते है कि यह जो दो सुझाव है जिसमें कि पहला सुझाव जो कि वेतन निर्धारण एवं वेतन वृद्धि का है मितानिन लोगों के तर्ज पर वह तत्काल दिया जाये और जो दूसरा सुझाव है उस पर विचार कर प्राथमिकता तय करते हुए किया जावे । इनके मांगों और सुझावों पर प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मराबी ने गंभीरतापूर्वक विचार करते हुऐ पुर्ण कराने का आश्वासन दिया है तथा आगामी दिनों मे शुरु होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान पटल पर उक्त मांगों को रखने की बात कही है । वही विकास दास ने आगे बताया कि संघ के रणनीति अनुशार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं भरतपुर - सोनहत विधायक एवं पुर्व केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह से भी मुलाकात कर उनके समक्ष संघ के मांगों और सुझाव को पत्र के माध्यम से रखा जायेगा ।

वही आगामी 25 फरवरी को अनियमित कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में राजधानी रायपुर मे होने जा रहे सम्मेलन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी मुलाकात कर संघ की मांग एवं समस्याओं से अवगत कराकर उस पर उचित कार्रवाई हेतू आवेदन - निवेदन करेंगे । इस दौरान जिला सचिव विमलेश जायसवाल , श्याम सुंदर , मुनेश्वर सिंह , अरबिंद पैकरा , लल्लू प्रसाद , रामसुरत , बनसलाल , सत्यम पैकरा , अनील कुमार श्याम , भानू प्रताप सिंह , रामकुमार देवांगन , आदर्श देंवागन सहित काफी संख्या मे संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow