घरघोड़ा एसडीएम ने नगर में साफ-सफाई व्यवस्था एवं अतिक्रमण के विरुद्ध नगर पंचायत के कर्मचारी की लगाई क्लास
डब्बू गोयल की रिपोर्ट
घरघोड़ा : दिनांक 03 फरवरी को घरघोड़ा एसडीएम द्वारा नगर में साफ-सफाई स्वच्छता एवं अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत कर्मचारियों की सभागार में बैठक ली गई, जिसमें सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से बैठक में मौजूद रहने को कहा गया। एसडीएम घरघोड़ा ने नगर पंचायत कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से कड़े शब्दों में कहा कि नगर में प्रतिदिन नियमित रूप से घर-घर जाकर कचरा का उठाव करें और नालियों की साफ सफाई एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव करने को कहा तथा नालियों से निकाले गए गंदगी एवं कचरों का उठाव भी तत्काल करें ताकि रोगों के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को यह भी कहा कि जो लोग कचरा टैक्स नहीं अदा कर रहे हैं उनकी शिकायत तहसीलदार के समक्ष करें और नगर पंचायत के राजस्व निरीक्षकों को कहा कि जो लोग अपना अन्य कर नल, जल, संपत्ति कर, समैतिक कर एवं अन्य करों का समय पर नगर पंचायत को भुगतान नहीं कर रहे हैं इस स्थिति में उनकी भी शिकायत तहसीलदार कार्यालय में करने को कहा। नगर में विधिवत साफ-सफाई के अलावा अवैध रूप से दुकानदारों एवं अन्य लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण को भी उन्होंने गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत कर्मचारियों को कड़े शब्दों में कहा कि नगर के गंदे पानी के निकासी की मुख्य नालियों पर जिन्होंने भी अवैध कब्जा कर रखा है उनके विरूद्ध भी उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस बैठक में नगर पंचायत कर्मचारियों को यह भी कहा गया कि साप्ताहिक बाजार के दिन जो मुख्य सड़कों पर मनमानी रूप से अपनी दुकानदारी करते हैं उन्हें भी सड़कों को पूरी तरह से छोड़कर दुकान लगाने को कहा गया ताकि किसी प्रकार की कोई दुर्घटना व यातायात बाधित ना हो। एसडीएम ने यहां तक कहा कि यह भी शिकायत मिली है कि नगर में कई ऐसे लोग हैं जो कचरे को जहां जगह मिली वहां फेंक देते हैं उस पर भी रोक लगाने को निर्देशित किया इसके साथ ही नगर के वार्डों में कचरा फेंकने के लिए निर्धारित स्थान तय कर करने को कहा। एसडीएम ने कहा कि देखने में आया है कि नगर के अधिकांश लोगों ने नालियों के ऊपर पक्के निर्माण कर लिए हैं उन अतिक्रमण को भी हटाए जाने का फरमान जारी किया गया। बैठक में मौजूद नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को एसडीएम ने साफ तौर पर यह भी बता दिया है कि उपरोक्त बिंदुओं पर यदि आपके विरुद्ध शिकायत मिलती है तो आपके खिलाफ भी उचित कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?