ठेकेदार के लापरवाही से गई मजदूर की जान.....

Feb 10, 2024 - 07:02
 0  39

भैयाथान के करकोटी का है मामला, यहां जल जीवन मिशन के तहत के बन रही थी पानी की टंकी.....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता......✍️

 सूरजपुर :- झिलमिली  थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोयलारी मे जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कर रहे एक मजदूर की टंकी से गिरकर मौत हो गई। मामला ग्राम पंचायत करकोटी का है जहां कोईलारी में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार पानी टंकी का निर्माण करा रहा था। ठेकेदार सुरक्षा मानकों को दरकिनार कार्य करा रहा था, यही कारण है कि मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस के अनुसार कोयलारी के शासकीय प्राथमिक शाला के पीछे पानी टंकी बन रही है। इसमें भरत कुमार सहित अन्य तीन मजदूर काम कर रहे थे।

सेफ्टी किट नहीं देते हैं ठेकेदार इसलिए आये दिन घटती है घटना : - दूसरे मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार ने मजदूरों को सेफ्टी किट नहीं दी गई थी, जबकि सेफ्टी किट में सेफ्टी बेल्ट, कैप, दस्ताने, रस्सी ऊंचाई पर काम करते समय दिए जाने का नियम है, जिससे मजदूर ऊंचाई पर काम करते समय सुरक्षित रहें, लेकिन मजूदरों को ये सब नहीं दिया गया था। हिस्से में ढलाई के लिए छड़ मोड़ने के दौरान भरत अनियंत्रित होकर टंकी से मुंह के बल नीचे गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही पीएचई विभाग सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अभियंता एस बी सिंह ने कहा कि विभाग ठेकेदारो को सुरक्षा मानक का पालन करने का निर्देश निरंतर दे रहा है। उसके बाद भी ऐसे घटना का होना चिंता का विषय है। ठेकेदार द्वारा पंजीयन कराया जाता है। मामले की जांच की जाएगी, दोषियों पर कार्रवाई होगी। वही मृतक उत्तर प्रदेश जिला कुशीनगर के अमवा दिगर टोला धोकरहा थाना बरवापट्टी का बताया जा रहा है। झिलमिली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow