300 प्रधानमंत्री आवास अधूरे हितग्राहियों को एसडीएम का सख्त निर्देश 10 दिनों में निर्माण कार्य करें पुर्ण अन्यथा वसुली जायेगी राशि....

Feb 10, 2024 - 12:14
Feb 10, 2024 - 12:24
 0  21

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर :- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कोसम के निर्देशानुसार भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सागर सिंह ने अप्रारंभ पीएम आवास के हितग्राहियों का पेशी लिया। जिसमे उन को 10 दिनों का समय देते हुए आवास प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं इस संबंध में जनपद पंचायत भैयाथान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों को चार किस्तों में 1.20 लाख रुपये भुगतान किया जाना है। इस योजना अंतर्गत 2016 से 2023 तक के करीब 575 हितग्राहियों ने आवास की राशि निकालने के बाद भी कार्य अप्रारंभ है या प्लिंथ स्तर तक कार्य नहीं हुआ है।

ऐसे हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने के लिए कई बार प्रेरित भी किया गया। इसके बाद भी आवास पूर्ण नहीं किया। ऐसे सभी हितग्राहियों को जिला सीईओ लीना कोसम के निर्देशानुसार एसडीएम सागर सिंह ने नोटिस जारी कर एसडीएम कोर्ट में पेश होने को आदेश दिया गया था। बीते शुक्रवार को करीब 300 हितग्राहियों ने एसडीएम के सामने पेश होकर आवास पूर्ण न करने के कारण बताए। अधिकांश ने आवास की राशि इलाज पर खर्च होने की बात कही तो किसी ने कहा कि मटेरियल महंगा होने के कारण आवास पूर्ण न करने की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow