भैयाथान ज्वेलरी शाँप मे चोर हुऐ असफल तो पटना मे चोरों ने वारदात को दिया अंजाम चारों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे....

Feb 23, 2024 - 11:08
 0  54

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर :- भैयाथान ब्लॉक मुख्यालय स्थित ऋषि ज्वेलर्स में बीते 17 फरवरी को ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था।उन चारों आरोपियों को कोरिया व सुरजपुर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 11किलो चाँदी, 1किलो 400 ग्राम आर्टीफिशियल आभूषण व चोरी में संलिप्त वाहन जप्त की है। झिलमिली पुलिस के अनुसार 17 फरवरी को रोज की तरह गस्त पाईंट टाउन में लगायी गई थी रात लगभग 2.00 बजे ऋषि ज्वेलर्स के सामने अंधेरे में 02 व्यक्ति छुपे हुये दिखने पर गस्त में लगे पुलिस के द्वारा उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया था जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये थे। दूसरे दिन प्रार्थी कमल किशोर सोनी संचालक ऋषि ज्वेलर्स के द्वारा थाना में सूचना दिया कि बीते रात को कोई अज्ञात चोर के द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था। जो दुकान में लगे सीसीटीवी में 02 व्यक्ति बल्ब निकालते एवं सीसीटीवी को ऊपर करते दिख रहे हैं। सूचना पर अपराध क्र० 30/2024 धारा 511 कायम कर तत्काल सीसीटीवी का अवलोकन करने पर 02 व्यक्ति दिखे। प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे के मार्गदर्शन एवं एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी के दिशा निर्देश में आरोपियों को धर पकड़ हेतु अलग-अलग टीम बनाकर आस-पास गांव में फूटेज दिखाकर पहचान करने का प्रयास किया गया। उसी बीच 18 फरवरी के दरमियानी रात में थाना पटना क्षेत्रान्तर्गत ज्वेलरी दुकान में चोरी होने की सूचना पर थाना पटना में भी अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु जिला कोरिया व थाना झिलमिली की सँयुक्त पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से सीसीटीवी फूटेज एवं तकनीकी माध्यम से अज्ञात आरोपियों की पता तलाश करने पर आरोपियों के संबंध में अलग-अलग दिशाओं में टीम भेजा गया था।

 जो आरोपियों के संबंध में सिंगरौली म०प्र०का होना पता चलने पर संयुक्त टीम के द्वारा सिंगरौली जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि 17 फ़रवरी को इंडिगो कार से भैयाथान आकर दरमियानी रात ऋषि ज्वेलर्स के शटर का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था जो रात्रि गस्त पार्टी को देखकर चोरी करने में असफल होने से पुलिस पार्टी को देखकर भाग गये थे और 18 फरवरी के दरम्यिानी रात थाना पटना क्षेत्रान्तर्गत ज्वेलरी दुकान में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिये। जिनके कब्जे से 11.05 किलो चाँदी, 1.400 किलोग्राम आर्टीफिशियल आभूषण, चोरी में संलिप्त वाहन क्रमक एमपी 66 सी 2719 तथा ताला तोड़ने में उपयोग किया हुआ पेचकश एवं लोहे का जैक लीवर को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी दलसाय बसोर उम्र 42 वर्ष बाघाडीह,रामस्वरूप ऊर्फ गोपी बसोर उम्र 30 वर्ष चौराडांड, जगदीश ऊर्फ लोले बसोर उम्र 34 वर्ष बाघाडीह, धर्मेंद्र कुमार बसोर उम्र 34 वर्ष बाघाडीह सभी थाना बरगवां जिला सिंगरौली म०प्र० को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली,फर्दीनंद कुजूर, प्रधान आरक्षक हेमन्त सोनवानी, आरक्षक राकेश सिंह, हेमन्त सिंह एवं थाना पटना जिला कोरिया की पुलिस टीम का सक्रिय योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow