योजना बनाकर मित्रों के साथ कान्हा करते थे गोपियों के घर माखन की चोरी :- पुज्या शीघ्रता त्रिपाठी....
बृज के गली गली मे शोर देखो आयों नंद किशोर प्रसंग मे जमकर झुमे श्रोतागण...
बृज के गली गली मे शोर देखो आयों नंद किशोर :- भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं के बीच बृज के गीत गली - गली मे शोर देखों आयों नंद किशोर की संगीतम धुन ने श्रोताओं का मन मोह लिया । लीलाधर कान्हा के माखन चोरी के लीलाओं को जैसे ही संगीत के माध्यम से प्रसारित किया गया वैसे श्रोताओं मे भक्ति का रक्त संचार हो उठा उपस्थित जन भावविभोर हो कर झुमने लगे । वही आज पंचम दिवस के कथा को श्रवण करने भारी संख्या मे श्रोतागण पहुचे थे ।
What's Your Reaction?






