विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र वितरण करने के एवज मे राशि की मांग डीईओ बोलें शिकायत सही पाये जाने पर करेंगे आवश्यक कार्रवाई....

Feb 25, 2024 - 14:32
Feb 25, 2024 - 14:37
 0  49

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरा का है मामला.... 

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़सरा में नियुक्त परीक्षा प्रभारी द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र के लिए प्रति विद्यार्थी 30 रुपए लिए जा रहे हैं। वहीं इस संबंध में परीक्षा प्रभारी अरविन्द राजवाड़े से पूछे जाने पर उनके द्वारा इस तथ्य को स्वीकार किया गया। उन्होंने बताया गया कि विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी है और जो हैं वे अवकाश पर हैं। प्रवेश पत्र बांटने हेतु उनके द्वारा वैकल्पिक शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है जिस हेतु शुल्क लिया जा रहा है। बता दें कि ग्राम बड़सरा में स्थित यह विद्यालय आए दिन सुर्खियों में रहता है। विद्यालय में शिक्षकों के लगातार नदारद रहने से भी क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष रहता है। इस बार तो विद्यालय प्रबंधन के रवैये से विद्या के मंदिर में भ्रष्टाचार भी शुरू हो चुका है। विद्यालय के परीक्षा प्रभारी द्वारा चाय-नाश्ता के नाम पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 1 मार्च से आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से प्रवेश पत्र के नाम पर 30 रुपए प्रति विद्यार्थी की वसूली की गई है। विद्यार्थियों ने स्कूल के एसएमडीसी सदस्य से मामले की। शिकायत की है। जबकि मामले की पूरी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी को भी दी गई है। विभाग द्वारा कार्यवाही का ग्रामीणों द्वारा इंतजार किया जा रहा है। इस संबंध में डीईओ रामललित पटेल ने पत्रकारों से कहा कि उक्त जानकारी आपके माध्यम से मिली है। शिकायत सही पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow