अपने घरों को सजायें सजे हुऐ घर मे लोगों के साथ ईश्वर भी आते हैं :- कथा व्यास आचार्य श्री कांत त्रिपाठी.....
कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....
संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️
धुमधाम से मनाई गई फूलों की होली :- कथा प्रसंग के अंत मे विभिन्न गीतों के साथ श्रोतागण सहित उपस्थित जनों जमकर फूलों की होली खेली इस दौरान लोग खुशी नाचते रहे । वही आज के कथा प्रसंग को सुनने श्रोताओं की इतनी भीड़ उमड पड़ी थी की पंडाल छोटे पड़ गये थे । इस दौरान क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू , सरपंच सोनमती सिंह , जगनारायण सिंह , सोनू जायसवाल , शुशील साहू , रमाशंकर यादव , शिवकुमार पाण्डेय सहित हजारों की संख्या मे कथा श्रोता माताऐं , बहनें व नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे ।
कथा आयोजन कर्ता ने किया सभी का अभिवादन :- श्रीमद भागवत कथा को सुनने उमड़ी इतने बड़े जनसैलाब को देखते हुऐ कथा आयोजनकर्ता लक्ष्मी - निलू जायसवाल व उनके परिवार जनों ने सभी उपस्थित श्रोताओं का अभिवादन किया ।
What's Your Reaction?