आखिरकार अपहरणकर्ताओं ने छात्र रिशु कश्यप की कर दी हत्या....आक्रोशित होकर सुलग उठा पुरा नगर.....

Feb 25, 2024 - 23:54
 0  52

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.... 

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सुरजपुर :- जिले के प्रतापपुर मे रिशु कश्यप अपहरण मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो उन्होंने लापता छात्र की नृशंस हत्या कर शव को जंगल मे ले जाकर जलाने की बात स्वीकारी है इस घटना से आक्रोशित हो कर उग्र नगरवासियों ने जमकर प्रदर्शन किया वही आरोपियों व उसके रिश्तेदार के पिकअप व अन्य वाहनों को तोडफोड़ कर उसमे आग लगा दी हलाकि पुलिस ने मोर्चा संभाला रखा है ।

 ये है पुरी घटना :- बीते 29 जनवरी को प्रतापपुर स्थित अपने घर से लापता चौथी कक्षा के छात्र की उसके पड़ोसी ने ही अपहरण कर अपने एक दोस्त की मदद से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दरिंदों ने छात्र की लाश को बोरे में भरकर करसी के जंगल में जला दिया था। इसके बाद से वे नगरवासियों व पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर छात्र के पड़ोसी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वे दोनों टूट गये और अपने दोस्त की मदद से हत्या कर शव जलाने की बात स्वीकार कर ली। यह खबर रविवार को जैसे ही नगरवासियों को लगी वे उग्र हो गए। उन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उग्र लोगों ने आरोपियों व उसके रिश्तेदार के कार, बाइक व पिकअप में तोडफोड़ कर पिकअप को आग के हवाले कर दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। विदित हो कि प्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 निवासी 11 वर्षीय रिशु कश्यप पिता अशोक कश्यप स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा 4थी में पढ़ता था। 29 जनवरी को स्कूल से वह घर लौटा और इसके बाद लापता हो गया। घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरु की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। फिर परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की खोजबीन शुरु की। छात्र के लापता होने के 10 दिन बाद भी उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो उसके परिजनों व नगरवासियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम भी दिया था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस की दर्जनभर से ज्यादा टीमें छात्र की खोजबीन में लगाई गईं।

लापता छात्र के पड़ोसी ने ही हत्या कर जला दी थी लाश :- मृतक छात्र के पडोसियों ने क्राइम पेट्रोल व सीआईडी देख दिया वारदात को अंजाम दिया था जानकारी के मुताबिक अपहणकर्ताओ ने मृतक छात्र के परिजनों से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी वही पुलिस को सुचना देने और रकम अदा नही करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रखी थी छात्र का कहीं पता नहीं चलने से जहां उसके परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत थे, वहीं नगरवासियों का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा था। बीते 3 दिन पूर्व पुलिस ने शक के आधार पर छात्र के पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ शुरु की। कड़ाई से पूछताछ में वह टूट गया और छात्र की हत्या के बाद शव को जंगल में अपने दोस्त के साथ हत्या कर शव जलाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस हत्या के इस मामले का खुलासा सोमवार को करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशेष टीम के एक पुलिसकर्मी ने मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बताया जा रहा है कि मृत छात्र के पिता व आरोपी के बीच दुकान की बात को लेकर रंजिश थी। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने अपने दोस्त की मदद से 29 जनवरी की शाम छात्र रिशु कश्यप को अपने पास बुलाया था। उसके दोस्त ने छात्र से जाकर कहा था कि वह बुला रहा है। जैसे ही छात्र वहां पहुंचा, मुख्य आरोपी उसे अपने साथ ले गया और हत्या कर शव बोरे में बांध दिया। फिर दोनों आरोपी प्रतापपुर - राजपुर मार्ग पर स्थित ग्राम करसी के जंगल में ले जाकर छात्र का शव जला दिया। आरोपियों ने दूसरे दिन शव जलने के निशान को मिटाने उस स्थल पर पड़ी लकड़ी व अन्य चीजों को इधर-उधर बिखेर दिया था।

प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में की तोडफोड़ , नगर मे तनाव की स्थिति :- मासूम छात्र की हत्या कर शव जलाने की खबर रविवार को जैसे ही नगरवासियों को लगी वे उग्र हो गए। आक्रोशित लोगों ने नगर में आरोपियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और उन्हें फांसी देने की मांग करने लगे। इधर पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को शांत करने की कोशिश करते रहे। लापता छात्र के पड़ोसी ने ही हत्या कर जला दी थी लाश :- फिरौती की रकम नही मिलने पर अपहणकर्ताओ ने छात्र की हत्या कर शव को जला दिया था क्राइम पेट्रोल व सीआईडी देख दिया वारदात को अंजामपुलिस के आला अधिकारी भी प्रतापपुर पहुंचे थे। इसी बीच लोगों ने आरोपियों के घर के बाहर खड़ी कार, बाइक व पिकअप में तोडफ़ोड़ कर दी। देर शाम एक आरोपी के रिश्तेदार की पिकअप को उन्होंने आग के हवाले भी कर दिया बताया जाता है कि प्रतापपुर नगर में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow