राबो जिंदल स्कूल में आयोजित सात दिवसीय ताइक्वांडो शिविर का हुआ समापन

Mar 28, 2024 - 18:57
 0  15
राबो जिंदल स्कूल में आयोजित सात दिवसीय ताइक्वांडो शिविर का हुआ समापन

रायगढ़ 28 मार्च : ओ.पी.जिंदल स्कूल राबो आयोजित वर्ष 2023-2024 का अंतिम सत्र एवं सात दिवसीय ताइक्वांडो शिविर का भी समापन दिवस मनायागया, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व कोच ऋषि सिंह द्वारा छात्रों को ताइक्वांडो का कुशल प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में ताइक्वांडो के खिलाड़ी ऋषि सिंह (प्रथम) के नेतृत्व में हुए डेमोशेसन ने लोगो का ध्यान आकर्षित किया। अम्पायर एंव कोच ऋषि सिंह के सम्मान में स्कूल के प्रिंन्सिपल ने तारीफ करते हुए कहाँ की इस उम्र में जब लड़के मूवी , घूमना मोज़-मस्ती करना पसंद करते है वहीं महज ही 19 साल के कोच ऋषि सिंह ने बहुत उपलब्धी कमाई है,, कहना चाहूंगा कि हमारे स्कूल के प्रंगण सात दिवसीय समर केम्प में हमने ऋषि की हर एक गतिविधियों को बहुत ही ध्यान से और करीब से देखा है। उन्होंने इतने समर्पित भाव से बच्चों को कोचिंग दिया और खेल की बारीकींयों कों इस खेल से क्या-क्या बेनिफिट्स है उसे समझाया जो कि काबिले तारीफ है। प्रिंसिपल सर ने कहा कि आगे भी ओपी जिंदल स्कूल इस खिलाड़ी एंव कोच को मौके देने में कोई कमी नही करेगी और उनके इस बढ़ते कदम को हम औऱ तेज़ी प्रदान कर सहायक बनेंगे। मुख्य अतिथि ओपी जिंदल स्कूल राबो के प्राचार्य बी.डी.जायसवाल हेड मास्टर, प्रदीप कुमार और ताइक्वांडो रायगढ़ जिला अध्यक्ष अशोक बट्टीमार ने कोच को और छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

         आज के समापन समारोह में रायगढ़ जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव/ प्रदेश कार्यसमिति की सदस्या आरती सिंह एंव अध्यक्ष अशोक बट्टीमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही कोच ऋषि सिंह की माता श्री अलका सिंह और विजय दुबे जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही मुख्य अतिथि अशोक बट्टीमार ने अपने उद्बोधन में ताइक्वांडो के प्रति रुचि उससे होने वाले लाभ एवं इससे आत्मरक्षा के बारे में छात्रों को समझाया। श्री बट्टीमार ने कहा कि बच्चों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिलाने का मुख्य उद्देश्य है कि वे स्वालंबी बने किसी भी आपात स्थिति में खुद की या दूसरों की रक्षा के लिए तैयार रहे। उन्हें न किसी की सहायता की प्रतीक्षा न करनी पड़े एवं उसे स्थिति से निकलने में स्वयं काबिल बने।

ओपी जिंदल स्कूल द्वारा आयोजित भव्य रंगारंग कार्यक्रम में सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक एवं स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे। स्कूल के हेडमास्टर प्रदीप कुमार ने अपने समापन उद्बोधन में कहाँ की मार्शल आर्ट का प्लियार और और कोच ऋषि सिंह का भविष्य निःसन्देह बहुत उज्जवल है और उनकी मेहनत को हम शेल्यूट करते हुए उनके आने वाले भविष्य के लिए हम भी प्रयत्न करेंगें , हमसे जो हो पाएगा अवश्य करेंगे और अब ऋषि हमारे ओपी जिंदल स्कूल परिवार का एक हिस्सा है। ताइक्वांडो संघ छत्तीसगढ़ महासचिव एंव राष्ट्रीय सहसचिव श्री अनिल द्विवेदी जी ने जिला रायगढ़ के प्लियार एंव कोच ऋषि सिंह की तारीफ में कहें की ऋषि सिंह केवल रायगढ़ का ही बेटा नही अपितु पूरे भारतवर्ष का बेटा है, आनबान शान है और रायगढ़ जिला के अध्यक्ष एंव सचिव की मेहनतो की भी प्रसंशा की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow