अनियमित कर्मचारियो की मांग कमेटी बनाकर 100 दिनों मे गारंटी पुरी करे सरकार....

Mar 10, 2024 - 20:37
Mar 10, 2024 - 23:03
 0  59

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने दिया आश्वासन कहा हर हाल मे पुरी होगी मोदी की गारंटी....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क...

संपादक :- विपिन मिश्रा...✍️

 रायपुर :- छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमिति कर्मचारी महासंघ ने प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपकर अनियमित कर्मचारियों के लिए 100 दिन के अंदर कमेटी बनाने मोदी की गारंटी को पूर्ण करने की मांग की है छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी प्रदेश सचिव भूपेन्द्र साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी 2023 वचनबद्ध सुशासन के तहत सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर छत्तीगढ़ के सरकारी विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं एवं मांगों की समीक्षा प्रक्रिया आरंभ करने एवं मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक कमेटी का गठन करने का संकल्प लिया गया था। कमेटी में अनियमित कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों को भी सदस्य बनाए जाने की बात कही गई थी। लेकिन, आज तक कमेटी का गठन नहीं किया गया है। इससे प्रदेश के 2,70,000 से भी अधिक अनियमित कर्मचारी मायूस हैं। संघ ने मांग की है कि इस गैर वित्तीय निर्णय को लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगने के पूर्व अतिशीघ्र पूरा कर प्रदेश के अनियमित कर्मचारी को मोदी की गारंटी पर आश्वस्त करें। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय मे छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रवि गढ़पाले महासचिव भुपेन्द्र साहू सहित प्रदेश के सैकड़ों अनियमित कर्मचारी उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow