स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा का शंखनाद रैली शहर में चर्चा

Jul 21, 2023 - 14:37
 0  173
स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा का शंखनाद रैली शहर में चर्चा

सारंगढ़-बिलाईगढ़। चुनाव के कुछ माह पूर्व सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा का शंखनाद रैली शहर में चर्चा बना हुआ है । 15 साल सरकार में रहकर क्षेत्र की जनता से झूठे वादों और जिला निर्माण होने पर जमकर विरोध करने वालों का धरना प्रदर्शन, शंखनाद रैली निकाल कर लोगों को खामियाँ बताना और लाठी भांजते हुए जिला प्रशासन के पास ज्ञापन सौंपने जाने समझ से परे है । भाजपा द्वारा किया गए आंदोलन को शहर की जनता सिरे से नकारते हुए इसे राजनितिक हथकंडा बताया है वहीं कांग्रेस ने भी इन प्रदर्शनकारियों पर जमकर निशाना साधा है । दरअसल चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। आए दिन नये नये मुद्दों को लेकर पार्टियां आंदोलन कर जनता को विश्वास में लेने और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रिचार्ज कर रही।

 

इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा ने सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों और खुलेआम शहर में चल रहे जुआ सट्टा और शराब पर एक दिवसीय प्रदर्शन व शंखनाद रैली निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। आंदोलन का नेतृत्व महासमुंद के पूर्व सांसद चंन्दू लाल साहू के अगुवाई में किया गया। जहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और उसे हर विषय में फैल करार दिया है । वहीं कांग्रेसी और शहर की जनता ने आंदोलंकारियों को सारंगढ़ व जिला विरोधी बताते हुए विकास कार्यों में सहयोग करने की बात कही है। हम आपको बता दें की वर्षो पुरानी जिला की मांग को पुरा करने भाजपा असमर्थ रही। मुख्यमंत्री रमन सिंह की मांग पर क्षेत्र की जनता ने सांसद,विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष जीताकर दिया बावजूद जिला बनाने का वादा भाजपा ने पुरा नही किया। नाराज नगरवासियों ने 2018 के चुनाव में कांग्रेस पर भरोसा किया और जिताया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीत उपरांत सारंगढ़ को जिला बनाया। जिस पर वरिष्ठ भाजपा नेता, पदाधिकारियों ने विरोध कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन, चक्का जाम कर दिया। करीब दो माह तक आंदोलन करने वाले नेता आज मंच पर सारंगढ़ की विकास और अव्यवस्था की बात कर रहे जो आमजन के समझ से परे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow