वार्ड क्रमांक 39 में उम्मीदवार पर लग रहे आरोप....?

रायगढ़ - रायगढ़ का एक ऐसा वार्ड जंहा के पूर्व पार्षद का कोई विरोध नही था लेकिन आरक्षण प्रणाली के कारण वार्ड क्रमांक 39 में पार्षद चुनाव की रेस से बाहर है जिससे इस वार्ड में कोई योग्य उम्मीदवार की तलाश बड़ी तेजी से की जा रही थी और अब एक ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया गया है जिस परिवार पर धर्मान्तरण के आरोप लग रहे है। इस वार्ड के लोगो की माने तो वार्ड क्रमांक 39 में पार्षद पद से जिसे उम्मीदवार बनाया गया है उसके परिवार के ही लोग क्रिस्चन समुदाय को अपना चुके है अब ऐसे में एक सवाल यह उठता है कि जब भाजपा धर्मान्तरण के खिलाफ है तो फिर ऐसे परिवार के सदस्य को उम्मीदवार क्यों बनाया गया है जिस परिवार में धर्मांतरण हुआ है और आज तक घर वापसी नही हुई है अब ऐसे में सवाल यह उठता की क्या भाजपा धर्मान्तरण के खिलाफ है या फिर धर्मान्तरण सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट....?
धर्मान्तरण का यह आरोप बहुत ही गंभीर है इस लिए हम ने पुष्टि करने का प्रयास किया और वार्ड में सीधे जा पहुंचे और तब ज्ञात हुआ कि जो आरोपी कुछ लोग लगा रहे है वह कही न कही बेबुनियाद है ।
कुछ वार्ड के लोगो की माने तो उनका यह कहना है कि सीनू राव अच्छे पार्षद थे लेकिन ऐसा नहीं कि उनकी जगह भाजपा ऐसे लोगो को हमारे ऊपर थोप देगी जो हमारे विचारों से अलग हो ।
What's Your Reaction?






