सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा के आयोजन से भक्तिमय हुआ गाँव उमड़ रही श्रोताओं की भीड़.....

May 2, 2024 - 00:33
 0  31

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- भैयाथान विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोइलारी के साहु पारा में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन बड़े धूम धाम से हो रहा है ग्राम कोइलारी के रामअधीन साहू व उनके परिवार के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन कराया जा रहा है भागवत कथा सुनने ग्राम कोइलारी सहित आसपास के गांवों के लोग भारी मात्रा में भागवत कथा सुनने पहुच रहे हैं ।

संगीतमय भागवत कथा के पंचमी दिन को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आंनद कथा सुनने आये श्रद्धालुओं ने नाचते झूमते श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया व एक दूसरे को बधाईयां दी । कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा आयोजक के द्वारा प्रसाद के बाद प्रतिदिन भंडारा का आयोजन कराया जाता है जिसमे सैकड़ो लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हैं । कथा वाचक पंडित आचार्य जय तिवारी हैं जिनके द्वारा कथा के बीच मे ही मनमोहक संगीत के साथ भजन प्रस्तुत किया जाता है जिससे श्रद्धालु भजन सुनकर भाव विहोर हो जाते है जो कथा को और ही भव्य बनाता है । आचार्य जय तिवारी महाराज के द्वारा हमेशा आसपास के क्षेत्रों में भागवत कथा किया जाता है जिससे उनको सुनने भारी मात्रा में लोग ग्राम कोइलारी के भागवत कथा पंडाल में पहुच रहे हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow