भाजपा का बुथ स्तरीय जन चौपाल (चाय पर चर्चा) का हुआ आयोजन....

May 1, 2024 - 21:46
May 1, 2024 - 21:56
 0  27

70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग जनों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलावाये जाने पर जोर....

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 भैयाथान :- विकासखंड अंतर्गत शक्ति केंद्र बड़सरा के बूथ क्रं.141 यादव पारा में बुथ अध्यक्ष रामनारायण यादव के निवास पर युवा चौपाल (चाय पर चर्चा) का कार्यक्रम अयोजित किया गया जहा भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराये जाने तथा युवा टीम को संगठन कर घर घर जनसंपर्क करने पर सहमति बनी वही चौपाल को संबंधित करते हुऐ भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामू गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को हर घर तक पहुचाना है उन्होंने आगे कहा कि मतदान का समय बहुत कम बचा है जिसमे हमे हर हाल मे केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को मतदाताओं के बीच ले जाकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे मतदान करवाने हेतू प्रेरित करना है तथा 70 वर्ष के बृद्ध जनों को मोदी सरकार ने गोद ले रखा रहा है उनके नाम आयुष्मान योजना का फार्म भरवाकर उन्हें लाभ दिलवाना है मण्डल महामंत्री सुनील साहू ने गाँव मे बैनर पोस्टर के साथ रैली निकाल कर भाजपा के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतू प्रेरित करने पर जोर दिया । जन चौपाल मे मिडिया प्रभारी शिव पाण्डेय व रामलखन देवांगन ने अपने - अपने विचार रखे ।

 इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष रामू गोस्वामी मीडिया प्रभारी शिव पाण्डेय , सौरभ साहू युवा मोर्चा प्रभारी  मनीष यादव , अनीत यादव , रोहित पाण्डेय , परसोत्तम साहू , सुरेश पाण्डेय , दीपक गुप्ता , धर्मपाल यादव , अंकित ठाकुर , अंबेलाल , अखिलेश्वर साहू , मनोज यादव सुदीप प्रताप सिंह वही महिलाओं मे कुसुम यादव , लीलावती , सुनीता विश्वकर्मा , रामकुवंर , मालती देवांगन , कमला यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow