खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह ने ली संयुक्त संवेदना योजना की सदस्यता......

May 13, 2024 - 17:28
 0  78

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क......

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :-  जिले के शिक्षकों द्वारा संचालित "संयुक्त संवेदना योजना" के अंतर्गत अपने दिवंगत सदस्य शिक्षक साथियो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस योजना से प्रभावित होकर जिले में शिक्षको के साथ- साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बढ़ चढ़ कर शामिल हो रहे है इसी क्रम मे विकास खण्ड भैयाथान के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह ने संयुक्त संवेदना योजना से प्रभावित होकर इसकी प्रत्यक्ष सदस्यता ग्रहण करते हुऐ मुक्त कंठ से सराहना की साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह योजना शिक्षकों को एक सूत्र में बांधने का कार्य कर रही है, इसके तहत असमय दिवंगत हो रहे शिक्षको को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार तक "एक लाख रुपये" की राशि के माध्यम से हमारी संवेदनाये पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने विकासखण्ड भैयाथान के सभी शिक्षकों से अपील कर कर कहा कि वे इस योजना से शत प्रतिशत जुड़कर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें।

इस दौरान छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ भैयाथान के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष व संयुक्त संवेदना समिति प्रभारी कुलदीप सिंह, समिति के सदस्य दिल मोहम्मद अंसारी, दिलीप साहू, बिजेंद्र साहू, राम यादव, अमरनाथ चौबे, सतपाल ठाकुर ,ताराचंद, शिव प्रताप, गायत्री मिश्रा, सुनील चक्रधारी, जुगेंद्र सोनी, चंद्र प्रकाश, सतपाल ठाकुर, रितेश यादव, जितेंद्र सिंह, नित्यानंद कुशवाहा इत्यादि संकुल समन्यवक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow