जिले के सभी विकासखंडों मे संचालित है संयुक्त शिक्षक संवेदना योजना....

May 13, 2024 - 16:41
 0  26

दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को दी जाती है एक लाख रुपये की राशि शिक्षक प्रतिवर्ष 500 रुपये संवेदना समिति मे करते हैं जमा....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर  :- जिले सभी विकास खण्डों में शिक्षकों के द्वारा आपसी सहयोग से विगत चार वर्षो से यह योजना चलाई जा रही है। अब तक जिले में 1400000/- चौदह लाख रूपये की संवेदना राशि दिवंगत सदस्य शिक्षकों के आश्रितों को दी जा चुकी है। इस योजना के अंर्तगत शिक्षकों से 500 रूपये वार्षिक सहयोग लेकर उन्हें संयुक्त संवेदना समिति का सदस्यता ग्रहण कराई जाती है।

यदि योजना अंतर्गत सदस्यता ग्रहण किए कोई शिक्षक असमय दिवंगत होते हैं तो उनके नामिनी को 1 लाख  रुपए प्रदान की जाती हैं। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति सहित लंबित सत्वों के भुगतान में समिति के द्वारा पूर्ण सहयोग किया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow