मनरेगा फर्जीवाड़ा - फर्जी हाजरी भरकर किया जा रहा है मनरेगा के पैसों का बंदरबाट 364 फर्जी हाजरी शुन्य....

May 27, 2024 - 21:50
 0  63

मुफ्त में सरकारी रकम डकारने वालों की उम्मीद पर फिरा पानी..... मजदूरों के हक पर डाका बर्दाश्त नहीं :- गिरीश गुप्ता.....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- मनरेगा कार्यों में फर्जी हाजिरी भरकर बगैर काम किये ही मजदूरी लेने की मंशा रखने वाले लोगों के इरादों पर एक बार पानी फिर गया है। मजदूरों के हक पर डाका डालने का काम ऐसे गिरोह के द्वारा लगातार किया जा रहा है। ये अलग बात है कि मजदूरों के एकजुटता व शिकायत से एक बड़े घपले का पर्दाफाश इस बार हो गया। जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम सलका पहुंचे मनरेगा पीओ व तकनीकी सहायक ने मजदूरों के समक्ष 364 फर्जी हाजिरी को शून्य कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड भैयाथान के ग्राम पंचायत सलका स्थित माझा नाला में बने स्टॉप डेम के मरम्मत कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसमे 1.50 लाख सामग्री राशि व 17 लाख मिट्टी हटाने हेतु मजदूरी राशि है। इन दिनों स्टॉप डैम से मिट्टी हटाने का काम मजदूरों द्वारा किया जा रहा है। मजदूरों के शिकायत पर जांच हेतु मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का एवं तकनीकी सहायक प्रफुल्ल चंद पालिया कार्य स्थल पर पहुंचे जहां मजदूरों के द्वारा फर्जी हाजरी जांच किए जाने की मांग की गई। जिस पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एमआईएस पोर्टल के माध्यम से मजदूरों का जांच किया गया जहां 437 मजदूरों का हाजिरी भरा पाया गया जबकि कार्य में सिर्फ 71 मजदूर ही काम कर रहे थे। मस्टर रोल में हाजिरी तो भर दिया गया था लेकिन तकनीकी सहायक ने हस्ताक्षर नहीं किया था जिसके चलते एमआईएस नही हो सका।मौके पर मौजूद कार्यक्रम अधिकारी ने तत्काल 366 फर्जी हाजरी को शून्य करते हुए पोर्टल से उनका नाम हटा दिया। मजदूरों के साथ जांच में पहुंचे पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने मौजूद पंचायत प्रतिनिधि व जांच अधिकारियों के समक्ष कहा कि भाजपा के शासन में फर्जी मास्टर रोल का खेल नहीं चलेगा, हम मजदूरों के साथ खड़े हैं,फर्जी हाजिरी भरकर मजदूरों के हक पर डाका डालने का जो खेला हो रहा है वह कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। 

मजदूरों की बात निकली सच ,जांच में 366 हाजिरी फर्जी,सबको किया गया शून्य :- स्टॉप डैम मरम्मत कार्य में 18 मई से 24 मई तक 437 मजदूरों का हाजरी भरा गया था जिसमें 71 मजदूर ही काम पर लगे हुए थे। इस फर्जीवाड़े की शिकायत मजदूरों ने जनप्रतिनिधि सहित जनपद कार्यालय से की थी। जिसकी जांच हेतु पीओ व टीए कार्यस्थल पर गए थे जहां मजदूर जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन के समक्ष पूरे मामले की जांच की गई। जहां मस्टर रोल में दर्ज नाम का वाचन हुआ जिसमे 366 व्यक्ति हाजिरी फर्जी निकले। जो काम नहीं किए थे नही कार्यस्थल पर गए थे ऐसे सभी लोगों का नाम पोर्टल से हटाए जाने की मांग मजदूरों ने की। जनपद सदस्य पति पर फर्जी हस्ताक्षर का लगा आरोप :- पंचनामा में ग्राम पंचायत सलका के सरपंच ने बताया कि उक्त कार्य के मस्टर रोल में 12 मई से 17 मई तक के मस्टर रोल में किया गया हस्ताक्षर सरपंच का नही है नही उन्होंने किया है।मस्टर रोल के हस्ताक्षर को उन्होंने फर्जी बताया है। आगे उन्होंने बताया कि मस्टर रोल में किया गया हस्ताक्षर जनपद सदस्य के पति मनोज गुप्ता के द्वारा किया गया है वहीं सरपंच का सील मनोज गुप्ता ही रखा हुआ है जो फर्जी हस्ताक्षर मार कर स्वयं ही सील लगा देता है। सलका गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत सलका के सभी कार्यों पर जनपद सदस्य का पति हक जताता है। और सरपंच पर दबाव बनाते हुए कार्य को छीनकर खुद ही करता है। वहीं ग्राम पंचायत सचिव लक्ष्मी कनेडिया भी सरपंच का बात नहीं सुनते हैं और हमेशा ग्राम पंचायत से नदारत ही रहते हैं। तकनीकी सहायक प्रफुल्ल चंद पालिया ने बताया कि माझा नाला स्टॉप डैम मरम्मत कार्य में फर्जी हाजिरी भरे जाने की शिकायत करते हुए मस्टर रोल में दर्ज फर्जी हाजिरी का एमआईएस न करने की बात कही थी। जब मस्टर रोल जमा होने के बाद मुझ तक पहुंचा तो मैने देखा कि बहुत सारा हाजरी भरा हुआ है जिस कारण मस्टर रोल में हस्ताक्षर नहीं किया। जब जांच हुआ तो पूरे फर्जी हाजरी पकड़े गए। वास्तविक काम करने वाले मजदूरों के हाजिरी भरकर एमआईएस कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow