जिला सतनामी समाज रायगढ़ का आक्रोश रैली सम्पन्न

May 31, 2024 - 19:40
 0  16
जिला सतनामी समाज रायगढ़ का आक्रोश रैली सम्पन्न

गिरौदपुरी धाम अमरगुफा महकोनी में हुए मामले के लिए सी बी आई (CBI)जांच की मांग

रायगढ़ :- जिला सतनामी समाज रायगढ़ के द्वारा गिरौदपुरी में हुए घटने को लेकर एक आक्रोश रैली मिनिमाता चौक से निकालकर कलेक्ट्रेट तक गयी जिसमे हमारे सतनामी समाज के आस्था का प्रमुख केंद्र गिरौदपुरी से लगा हुआ महकोनी ग्राम के पास गुरु घासीदास जी के ज्येठ पुत्र गुरु अमर दास जी के नाम से अमर गुफा स्थित है। जहां पर विगत कई वर्षों से गुरु गद्दी एवं ज्वेत खाम स्थापित है। प्रतिदिन पुजारी द्वारा सुबह शाम पूजा किया जाता है। दिनांक 15, 5.2024 को रात्रि में सामाजिक तत्वों द्वारा सुनयोजित ढंग से तीन ज्वेत खाम को आरी से कट कट कर फेंक दिया गया था अमरदास गुफा के सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए लोहे की चैनल गेट को काटकर फेंक दिया गया। पुजारी कसम दास भास्कर द्वारा 16,5, 2024 को सुबह पूजा करने गया तब घटना की जानकारी हुआ सामाजिक एवं गुरु वंशजों को अवगत कराने के पश्चात दिनांक 17 5.2024 को गिरौदपुरी में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया। समाज के प्रतिमंडल कलेक्टर बलोदा बाजार एवं पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार से उक्त घटना की विरोध करते हुए अतिशीघ्र दोषियों को गिरफ्तार करने का ज्ञापन सौपा गया।समाज के युवाओं एवं सामाजिक पदाधिकारीयो द्वारा न्याय की मांग को लेकर पुलिस चौकी गिरौदपुरी में पुलिस अधिकारियों से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग किया गया। प्रशासन द्वारा 19,5.2024 को सभी अपराधी के कपड़े जाने तथा 20 ,5, 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस का घटना का खुलासा करने की आश्वासन के आधार पर आंदोलन समाप्त किया गया ।पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार समाज को गुमराह करते रहे लगभग 3:00 बजे सूचना आया कि अपराधियों को जेल दाखिल किया जा चुका है।जिसमें बिहार सहरसा जिला के तीन आरोपी जो किसी ठेकेदार द्वारा पानी टंकी निर्माण का पैसा नहीं दिए जाने से आक्रोशित होकर ज्वेत खाम को रात्रि 11:00 बजे काटे जाने की जानकारी व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्राप्त हुआ।पुलिस प्रशासन द्वारा जांच की गई कार्रवाई से समाज संतुष्ट नहीं है। क्योंकि अमर दास गुफा जैतखाम और ठेकेदार तथा बिहार के लोगों को जिसे अपराधी बनाया गया है। अमर गुफा से किसी प्रकार का लेना देना होना प्रतीत नहीं होता है। पुलिस प्रशासन द्वारा जो कहानी बनाई बनाई गई है उससे पूरा छत्तीसगढ़ के 50 लाख सतनामी समाज एवं गुरु घासीदास जी के अनुयाई संतुष्ट नहीं है।संयोजित ढंग से समाज के आस्था एवं स्वाभिमान के प्रतीक जैतखाम को काटा जाना जघन्य अपराध है।पूरा छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज में अपने आराध्य गुरु घासीदास जी के प्रतीक जैतखाम को काटे जाने के समाज में आक्रोश है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में पूर्व से पूर्व में भी जैतखाम को जलाने तोड़ने की घटनाएं होती रही है जैसे धरमपुरा, बिलासपुर, मुंगेली, रासोटा सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश के अन्य स्थानों में भी घटनाएं हो चुकी है।जब भी समाज के ऊपर अन्याय अत्याचार की घटनाएं हुई है तब तब तब समाज न्याय के लिए आवाज उठाते रहे हैं अब मामला लाखों लोगो गुरु घासीदास जी के अनुवाईयो के आस्था का प्रमुख केंद्र छत्तीसगढ़ के प्रमुख धार्मिक स्थल गिरौदपुरी तक पहुंच चुके हैं। जो अपने आप में गंभीर घटना है।असामाजिक तत्व एवं जातिवादी मानसिकता के लोग शांति के टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ प्रदेश के सामाजिक सद्भाव बिगाड़ कर अशांति फैलाना चाह रहे हैं।

सतनामी समाज रायगढ़ की मांग है कि इस विषय मे जल्द से जल्द उच्च स्तरीय न्याययिक व CBI जांच किया जाए।

इस आक्रोश रैली में निम्न लोग सम्मलित हुए।

लीलाधर बानू खुंटे, बाबा द्वारका प्रसाद सोनी, जगत काकी आधार बघेल, रमा रानी आवडे, विनोद महेश, सुशील कुमार भारद्वाज , दाशरथी जांगड़े, अमन बंजारे, चेतन निराला, राजा भारती, छत्तर सोनी, अनिल जाटवार, सुरेश कुमार खटकर, उपेंद्र कुमार, गोविंद टंडन, रत्नेश ओगरे, विजय भास्कर, खगेश्वर कुर्रे, दिलेश्वर कुर्रे, उपेन्द्र भारद्वाज, ऐस एल कुर्रे, संदीप चतुर्वेदी, रवि किरण घोघरे, आयुष, राज रतन, दिनेश कुर्रे , विकास कुर्रे, दिनेश घृत लहरे ,परदेसी रात्रे, सिद्धार्थ अनन्त, विष्णु बर्मन, नरेश कुमार भास्कर, शंकर भास्कर, मोहन सतनामी, चिंतामण पटेल, संतोष कुमार रात्रे, राम निराला, आशुतोष खुंटे, छोटेलाल भारती, राहुल, अज्जू छत्तीसगढ़िया, अजय कुमार बंजारे, मुकेश चौहान, ध्वजाजोल्हे, लीलाधर चौहान, मनोज लहरे, हरिटंडन, मुरलीधर बर्मन, आकाश बंजारे, रिंकू सोनी, सोनु जाटवर, अरुण बंजारे पुसौर, सुरेन्द सोनवानी, सुधीर सोनी, तारीख राम बघेल, बसन्त लहरे, शंकरमहिलाने, उतरा लहरे, सुनीलसोनी, रामाधार, अर्जुन चतुर्वेदी, प्रदीप मिरी, अजय, मनीराम भारद्वाज, गुलशन लहरे, सगुन महेश, श्रवण महेश, मुकेश वारे, आयुष बघेल, हितेश बघेल, उत्तम कुर्रे, योगेश बघेल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow