कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्ति के लिए नेताओं में खींचतान

Jul 28, 2023 - 20:50
 0  334
कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्ति के लिए नेताओं में खींचतान

सारंगढ़ भटगांव । नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति इसी सप्ताह में होना है,जिसे लेकर कांग्रेसी नेताओं में खींचातानी का दौर जारी है,जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति पर कई दिग्गज नेताओं का नाम सुर्खियों में है । बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान में बलौदाबाजार के कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, क़ृषि उपज मंडी भटगांव के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन अपने राजनीति जीवन में संघर्ष करने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं, वे कई बार कांग्रेस के मूलपदों पर भी रह चुके हैं यदि भारतीय जनता पार्टी की तरह जिला सारंगढ़ बिलाईगढ के बीच वालेकिसी ओबीसी नेता को बनाया जाता है तो ताराचंद देवांगन को प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा सकता है । ताकि जिला के दोनों तरफ़ कांग्रेस संगठन को संभालने में आसानी होगी या सरसीवा के कांग्रेसी नेता राजा अग्रवाल को भी विकल्प के तौर पर आजमाया जा सकता है ।

कांग्रेस के पास भटगांव से नपं उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं। उन्हें भी मौका दिया जा सकता है सारंगढ़ से अरुण मालाकार या सूरज तिवारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं । सारंगढ़ क्षेत्र में काफी लोकप्रिय होने के साथ साथ इनके राजनीति पकड़ काफी मजबूत मानी जाती हैं यदि इन्हें मौका मिलता है तो जिला को कंट्रोल करने उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं तोषराम साहू,मंजू मालाकार, ताराचंद पटेल के नामों की चर्चा बना हुआ है लेकिन अब देखने वाली बात होगी की भाजपार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान की तुलना में किसे सारंगढ़ बिलाईगढ जिला के कांग्रेस अध्यक्ष का ताज किसके पर सर बंधेगा ? जो जिला संगठन को मजबूत बनाए रख सकें। अब जितनी जल्दी हो सके जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति कर देनी चाहिए , क्योंकि विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक है। इसी तारतम्य में जिला कांग्रेस अध्यक्ष की कमान जिसको भी मिलेगा वह उतनी जल्दी जिला संगठन को मजबूत करके नए और पुराने कांग्रेसी चेहरे को एकजुट करने में सफल होंगे । पिछड़ा वर्ग के लोगों की मांग देखा जाए तो पिछड़ावर्ग से अरुण मालाकार, ताराचंद देवांगन को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग रखी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow