किसान से रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में कैद, कलेक्टर से शिकायत

Jul 28, 2023 - 20:46
 0  388
किसान से रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में कैद, कलेक्टर से शिकायत

सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले से राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की खबर सामने आयी हैं। यहां एक किसान से काम कराने के एवज में पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की गयी थी। किसान ने पटवारी को पैसे तो दिये, लेकिन इसका उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने वीडियो बना लिया । जो कि - अब पीड़ित किसान द्वारा लिखित शिकायत कलेक्टर दफ्तर में की गई है । किसान ने बताया कि - ऋण पुस्तिका में जमीन का नंबर में त्रुटी हो गयी थी , जिसको सुधरवाने के लिए पहले तो चक्कर कटवाया गया, उसके बाद रुपए की मांग किया गया । जिसमे 7 हजार में बात हुई जहा तत्काल 5 हजार मांगा गया, जिसमे 4 हजार को किसी डिब्बे में डाला गया वही 1 हजार को टेबल में रखने को बोला गया । 

हमेशा से विवादों के घेरे में रहने वाला यह पटवारी लाली पटेल। दरअसल किसान से काम कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। यहां पटवारी के पद पर लाली पटेल हल्का 32 में पोस्टिंग हैं। पटवारी के पास किसान द्वारा अपनी जमीन से संबंधित किसीकार्य के लिए खसरा नंबर को सही करने के लिए पटवारी के पास गया था। लेकिनपटवारी द्वारा उक्त काम के लिए किसान से पैसों की मांग की गयी थी। इसके बाद किसान ने पटवारी को पैसे देने का विडियों बना लिया। जिसे अब कलेक्टर दफ्तर में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।स्थानीय लोगों की माने तो रिश्वतखोर पटवारी की हकीकत सामने आने के बाद अब इस पूरे मामले में जिला प्रशासन से कार्यवाही की उम्मीद हैं । छग सरकार किसान के हितैषी बनने का बात करते है लेकिन यहाँ पटवारी किसानों से लूट रहे है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow