जिले के 147 तीर्थ यात्रियों को श्री रामलला दर्शन के लिए विभिन्न जनपद कार्यालयों से किया गया रवाना.....

Jun 19, 2024 - 22:30
 0  20

सूरजपुर, भैयाथान , ओड़गी, प्रेमनगर व प्रतापपुर जनपद कार्यालयों से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए बस को किया गया रवाना....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.....

 संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर : - सूरजपुर जिले से आज 147 तीर्थ यात्रियों को विभिन्न जनपद कार्यालयों से ’श्री रामलला दर्शन’ (अयोध्या धाम) यात्रा योजना अंतर्गत बस के माध्यम से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन के लिए सूबह 08 बजे रवाना किया गया। पहले चरण में सूरजपुर जिले के 147 श्रद्धालुओं को यह अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें जनपद पंचायत सूरजपुर से 55, भैयाथान से 21 ओड़गी से 34, प्रेमनगर से 31 और प्रतापपुर से 24 तीर्थ यात्री इस यात्रा का हिस्सा बनें। इन श्रद्धालुओं के लिए जनपद पंचायत कार्यालय सूरजपुर , भैयाथान , ओड़गी, प्रेमनगर व प्रतापपुर में बस की व्यवस्था की गई थी। जनपद पंचायत कार्यालय सूरजपुर से प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी एवं प्रतापपुर जनपद कार्यालय से प्रतापपुर विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते भैयाथान से मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू ने हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम के लिए रवाना किया।

अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे ट्रेन से श्रद्धालुओं को आगे का सफर तय करना था, इसलिए सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीर्थ यात्रियों के बस को यहां से सुबह रवाना कर दिया गया। सभी श्रद्धालु तय समय में ’श्री रामलला दर्शन’ (अयोध्या धाम) दर्शन हेतु जनपद कार्यालय पहुंच गये थे। ’श्री रामलला दर्शन’ (अयोध्या धाम) में भगवान श्री राम के दर्शन के लिए सभी तीर्थ यात्री बहुत उत्साहित थे।

इस संबंध मे भैयाथान भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू ने बताया कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा, जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा। इस दौरान राजीव प्रताप सिंह, सुनील साहू, शान्तनु गोयल, जनपद सीईओ विनय गुप्ता व समाज कल्याण विभाग से हनुमान प्रसाद दुबे सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow