फड़ से अभी तक धान का उठाव नहीं फड़ प्रभारी परेशान

Jun 21, 2024 - 16:16
 0  60
फड़ से अभी तक धान का उठाव नहीं फड़ प्रभारी परेशान

सारंगढ़ । समर्थन मूल्य में किसानों से की गई धान खरीदी के तीन माह बाद भी केंद्रों से धान का पूरा उठाव नहीं हुआ है । उठाव में लम्बा अंतराल और बारिश से धान को हो रहे नुकसान ने खरीदी केंद्र प्रभारियों को चिंता में डाल दिया है । गुरुवार को सभी प्रभावित प्रभारी सहकारिता कार्यालय में पहुंच एआरसीएस से निवेदन करने पहुंचे , जहां अधिकारी अपने मोबाईल पर व्यस्त रहे, किसी का कुछ सुनने के बजाए ऊंचे स्वर में धमकाते हुए जीरो प्रतिशत शॉर्टेज करने का राग अलापते रहे। बता दे कि मार्च महीने में धान उठाव को ले कर महासमुंद जिले के राइस मिलरों का डीओ जारी हुआ था । तीन बार रिबेक लेने के बाद भी आज तक धान का उठाव नही हो पाया है । एक तरफ सुखत के बाद जहां बारिश ने केंद्र प्रभारियों की चिंता बढ़ा दी है, तो वहीं दूसरी तरफ अधिकारी बड़ी बड़ी बातें कर जीरो शॉर्टेज का दबाव बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे। इस विषय में सहकारिता प्रभारी व्यास नारायण साहू से मुलाकात करने पत्रकार गए हुए थे जो 15 मिनट तक अधिकारी को फोन में बातें कर देखते हुए वापस आ गये । संवेदनशील कलेक्टर को चाहिए कि - वें इस विषय पर संज्ञान लेवें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow