संगीता साऊड सर्विस में मिला दुर्लभ प्रजाति का उल्लू

Jun 22, 2024 - 14:40
 0  295
संगीता साऊड सर्विस में मिला दुर्लभ प्रजाति का उल्लू

सारंगढ़। नगर के इलेक्ट्रॉनिक सामानों के थोक व चिल्लर विक्रेता संगीता साऊड सर्विस के ओनर्स गुलाब प्रसाद मदन कुमार बोंदिया के दुकान के भीतर गोदाम में जहां विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगे हैं । वही एक वृक्ष पर बहुमूल्य प्रजाति का उल्लू देखने को मिला । विदित हो कि - उक्त उल्लू को क्षतिग्रस्त करने के लिए दो-तीन बाज पीछे पड़े हुए थे । उन बाजों से उल्लू को बचाते हुए बेशकीमती उल्लू को रखा गया । जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दी गई । सर्च करने पर जानकारी मिली की उक्त उल्लू की कीमत विश्व बाजार में 30 लाख रुपए से ऊपर है । जिसे संगीता सॉउड सर्विस के ओनर गुलाब, मदन बोंदिया के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow