NEET परीक्षा धांधली के खिलाफ़ जिला एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

Jun 22, 2024 - 20:15
 0  44
NEET परीक्षा धांधली के खिलाफ़ जिला एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

एनएसयूआई छात्र हितों की लड़ाई हमेशा लड़ती रहेगी- अभिषेक शर्मा 

एनएसयूआई सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व मे द्वारा नीट की पेपर लीक के खिलाफ कार्यवाही और #RENEET की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया एनएसयुआई जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया की नीट, यूजी की परीक्षा में काफी गड़बड़ी पाई गई है। कई जगह पर पेपर लीक हुए है। इतने बड़े पेपर का लीक होना, ये जताता है कि है कि ये कार्य नेताओं की सह के बिना नहीं हो सकता है। इस सरकार और एनटीए की नीतियों के कारण ही अधिक संख्या में विद्यार्थियों का भविष्य खराब हुआ है। कोटा औ पटना में एक छात्रा और एक नौजवान ने आत्महत्या कर ली है। नीट परीक्षा में गड़बड़ी की गई है ये बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है।उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में केवल ग्रेस मार्क्स की समस्या नहीं थी। इसमें धांधली, पेपर लीक और भ्रष्टाचार हुआ है। परीक्षा में बैठे 24 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य सरकार के कारनामों से दांव पर लग गया है। परीक्षा केंद्र और कोचिंग सेंटर का एक नेक्सेस बन चुका है, जिसमें पैसे दो-पेपर लो का खेल खेला जा रहा है। यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द कर साढ़े नौ लाख से अधिक विद्यार्थियों का भविष्य खराब करने का काम किया गया है। ये हमारे देश के शासन-प्रशासन व देश के मानव संसाधन के विरुद्ध कोई बहुत बड़ा षड्यंत्र भी हो सकता है, जिसके दूरगामी परिणाम नकारात्मक निकलेंगे।

छात्र संघ की मांग है कि कोर्ट की निगरानी में इसकी कड़ाई से जांच हो और दोषियों को कठोर सजा दी जाए। दोषियों को छोडा़ न जाए, फिर वो चाहे सत्ता में बैठे नेता हो या अधिकारी। केंद्र सरकार से मांग है कि विद्यार्थियों का जो समय और संसाधन बर्बाद हुआ है, सभी विद्यार्थियों को मुआवजा दिया जाए। नीट, यूजी की परीक्षा को रद्द किया जाए और यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाए ताकि विद्यार्थी समय रहते अपनी तैयारी कर परीक्षा दे सकें।जिसमे कांग्रेस कमिटी जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार जी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय बंजारे जी युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शुभम बाजपेयी जी युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष आशीष नन्दे आई टी सेल अध्यक्ष सत्यम बाजपेयी जी के साथ एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष विकास मालाकार विशाल आनंद शहर अध्यक्ष राहुल बंजारे शहर पूर्व अध्यक्ष योगेश सोनवानी 

महासचिव अमर जांगड़े जिला सचिव डेविड कुर्रे रूपेंद्र दास साहिल देवांगन मनीष महाजन अंकुर आनंद आता यादव आसिफ निखिल सहित एनएसयुआई के कार्यकर्त्ता की उपस्थिति रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow