खाकी वर्दी पर लगा दाग दस हजार रुपये की रिश्वत लेते एएसआई सहित एक अन्य को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार....

Jun 27, 2024 - 11:12
Jun 27, 2024 - 14:12
 0  32

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

 सूरजपुर :- खाकी वर्दी को शर्मसार करने से जुड़ा एक और मामला सामने आया है, जमीन विवाद से जुड़े मामले में पीड़ित से धारा बढ़ाने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रामानुजनगर पुलिस थाना में पदस्थ एएसआई माधव सिंह सहित एक अन्य को एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार रामानुजनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सूरता में जमीन विवाद में हुए मारपीट की घटना में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें मामले पर मामूली धाराओं में कार्रवाई होंगे पर गंभीर चोट जिस पक्ष को आई उसके द्वारा मामले में धारा बढ़ाने के लिए मामले की जांच कर रहे रामानुजनगर पुलिस थाने में पदस्थ एएसआई माधव सिंह द्वारा 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग किया गया। 

जिस पर प्रार्थी शिवमंगल सिंह, निवासी ग्राम सूरता, थाना रामानुजनगर जिला सूरजपुर ने एन्टी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया था की ग्राम सूरता में प्रार्थी के भाई को टंगिया से सिर पर मारने एवं गंभीर चोट आने की घटना पर थाना रामानुजनगर में अपराध क्रमांक 93/2024 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत दर्ज किया गया था। अपराध की विवेचना सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा किया जा रहा है। उपरोक्त अपराध में धारा 307 जोड़ने, आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं चालान करने के लिये जॉच कर्ता अधिकारी सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा 30,000 रूपये की रिश्वत की मांग प्रार्थी से की जा रही थी।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर बीते बुधवार को आरोपी सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह, थाना रामानुजनगर, जिला सूरजपुर एवं उसके सहयोगी मोहमुद्दीन जिसके माध्यम से 10,000 रूपये रिश्वत की राशि ली गई, दोनों को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है। बहरहाल मामले की जानकारी सार्वजनिक होने पर खलबली मची हुई है, आपकों बताते चलें कि मानसून की दस्तक के साथ हर वर्ष क़ृषि कार्य के दरम्यान भूमि संबंधित विवाद बड़े स्तर पर पुलिस थानों में पहुंचा करती है।इन मामलों में अवैध तौर पर बड़े पैमाने पर पैसों की मांग होने से जुड़ी खबरें लगातार सार्वजनिक तौर पर सामने आते रही है।इस दफा शुरूआती दौर में एसीबी की कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। रामानुजनगर से उक्त जानकारी हमारे सहयोगी जय सिंह यादव ने दी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow