कलेक्टर के आदेश की अवमानना शहर हुआ तरबतर

Jun 29, 2024 - 18:37
 0  130
कलेक्टर के आदेश की अवमानना शहर हुआ तरबतर

सारंगढ़ । जिला कलेक्टर धर्मेश साहू द्वारा जल जीवन मिशन कार्यालय प्रमुख को 12 जून को आदेशित कियें थे कि - शहर के सड़कों में पाइप लाइन विस्तार हेतु सड़क किनारे फोल्डर में खोदाई के दौरान पाइपलाइन डालने के बाद मिट्टी की भराई ठीक से करें , पर अब बारिश में खुदाई वाली जगह पर मिट्टी भरने से गड्ढा हो रहा है और शहर की तमाम नालियों का पानी सड़कों में बहकर उन गड्ढों को भर रहा है । 29 जून को संध्या के समय हुई बारिश ने जल जीवन मिशन के कार्यों का पोल खोल कर रख दिया । जिससे वाहनें वहां दब रही है तो वहीं मोटर साइकिल फिसलने की वजह से वाहन चालक गिरकर हाथ पैर तुड़वाते नजर आ रहे हैं ।

इस योजना के तहत हर घर नल कनेक्शन किया जाना है, जिसे जलजीवन मिशन द्वारा मार्च 2024 तक पूरा करना था ऐसा सूत्रों का कहना है , पर जल जीवन मिशन का कार्य कछुआ गति से चल रही है । पिछले दो-तीन माह से पाइपलाइन बिछाई जा रही है वही बारिश के कारण सड़क के फोल्डर में गड्ढा हो रहे हैं । इससे वाहन चालक व राहगीरों की परेशानी बढ़ रही है । 

बड़ी बात यह है कि - धीमा निर्माण व लापरवाही बरतने वाले उक्त विभाग पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । पाइपलाइन बिछाने के बाद ठीक से मिट्टी नहीं भरने की जानकारी समाचार के माध्यम से उच्चाधिकारियों को दी जाने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही ना होना समझ से परे है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow