ज्वलंत मुद्दों के निराकरण हेतु ज्ञापन - अजय
सारंगढ़। वर्ष 2016 भाजपा सरकार द्वारा बहु प्रतिक्षित बहुउद्देशीय इण्डोर स्टेडियम के निर्माण हेतु राशि स्वीकृत किया गया था। जो बनकर तैयार हो गया है। किसी भी विभाग द्वारा हेण्ड ओवर नही लिये जाने के कारण उसका लोकार्पण नहीं हो पा रहा है। उसका रख रखाव अभी तक ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है तथा स्टेडियम धीरे-धीरे जीर्ण शिर्ण होते जा रहा है। अतः हेण्ड ओवर हेतु सक्षम अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करें। सारंगढ़ नगर की साफ सफाई की व्यवस्था पुरी तरफ से चौपट हो चुकी है। नालिया बजबजा रही है। जगह-जगह कुडे का ढेर लगा हुआ है ऐसे में मलेरिया डेगु, आंत्रस्त्रोत जैसी संक्रामक बिमारीया फैल सकती है।
सारंगढ़ विकास खण्ड के कोसीर, उलखर, बरदूला, जशपुर सेवा सह. समिति में वर्ष 2020 से क्षेत्र के किसान के नाम खाद, बीज, केसीसी, के नाम फर्जी ऋण प्रकरण तैयार कर राशि का गबन कर लिया गया है। जिसके चलते क्षेत्र के किसानो को खाद बीज केसीसी ऋण नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र के किसान काफी परेशान है। उक्त सेवा सहकारी समितियों में फर्जी वाडा धोखाधड़ी की जांच करने कष्ट करें। वनांचल में निवासरत वनवासीयों को वन अधिकार पटटी देने के लिए राज्य शासन के निर्देश पर शाखा द्वारा सर्वे कराकर अनुमोदन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा) सारंगढ़ को प्रेषित किया गया है। वन विभाग के अधिकारीयो की उदासिनता के चलते पात्र सूची में नाम होते हुये कई लोग पट्टा से वंचित है।
पशु चिकित्सालय सारंगढ़ में कास्टींग शेड के नहीं होने कारण सडक दुघर्टना में घायल, वृद्ध, बीमार गौ वंशों की संमुचित देखभाल नही हो पा रही है। अतः पशु चिकित्सालय सारंगढ़ में कास्टींग शेड निर्माण हेतु उचित पहल करें। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सारंगढ़ नगर की जनसंख्या 24798 तथा मतदाता संख्या 20729 है। वाडों की संख्या 15 है तथा शासन के निर्देश अनुसार वाडों का परिसिमन किया जा रहा है। अतः निवेदन है कि - परिसिमन के पूर्व सारंगढ़ पालिका क्षेत्र में वार्डों की संख्या 15 से 18 या 20 करने हेतु प्रस्ताव कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ के माध्यम से भेजवाने हेतु उचित निर्देश जिला कलेक्टर
सारंगढ़ बिलाईगढ़ को देने का कष्ट करे।
What's Your Reaction?