लूटपाट की घटना के बाद दुकानदार पर उठ रहे गंभीर सवाल, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त होंगें

Jul 3, 2024 - 09:20
 0  260
लूटपाट की घटना के बाद दुकानदार पर उठ रहे गंभीर सवाल, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त होंगें

रायगढ़ में अब क्या कोई सुरक्षित नही है या फिर रायगढ़ के लोगो के अंदर की मानवता मर चुकी है जिसके कारण अब लोग सब प्रकार के कारणों के लिए सिर्फ पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया जाने लगा है अगर हम यह ठान ले कि हम एक दूसरे की जरूरत पर हर सम्भव मदत करेंगे तो भला किसकी मजाल जो कोई हमारे ही क्षेत्र में आ कर हमसे ही कुछ लूट कर लेजाए, अगर कोई ऐसी घटना हमारे और आपके सामने घटित होती है और हम लोग कुछ नही करते है और पुलिस के आने का इन्तजार तो फिर यही कहा जा सकता है कि हमारे अंदर की मानवता मर गई है। 

लेकिन अब सवाल पुलिस वालों पर भी खड़े होते है कि क्या अपराधियों के मन मे पुलिस का खौफ एक प्रतिशत भी नही है जो अब अपराधी बीच सड़क पर लूटपाट की घटना को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है।

बीच सड़क पर लूटपाट होने के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने भरपूर प्रयास कर रही है घटना के चंद मिनटों बाद ही पुलिस ने तत्परता दिखायी और घटना स्थल पर पहुच आरोपियों के संभावित भागने वाले सभी मार्गो पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे एवं शहर से बाहर निकलने वाले मार्गो पर चौकसी बढ़ा दी गई, दुकान एवं सरला विला के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरो से पूरा मामला सामने आ सकता है इसलिए पुलिस सभी सीसीटीवी को बारीकी से देख रही है जिससे आरोपियों को पकड़ने में आसानी हो।

घटनाक्रम इस प्रकार बताया जा रहा है कि रात्रि लगभग 9:00 बजे ओम ज्वेलर्स संचालक के द्वारा दुकान में रखे आभूषणों को दो बैग में भरकर दुकान में काम करने वाली सेल्स गर्ल के हाथों अपने निवास सरला विला भिजवाए गया था, मगर सेल्स गर्ल के निवास स्थान पहुंचने से पहले ही किसी ने बैग छीन लिया गया और छीना झपटी के बीच बैग में रखे आभूषण सड़क पर बिखर गए थे, जिसे वापस बाग में डाल दिया गया। अब सवाल यह खड़ा होता है कि घटना के बाद आभूषणों को बैग में किसने डाला..? इतनी भीड़ वाले क्षेत्र में जब लूटपाट की जा रही थी तो क्या सेल्स गर्ल ने हल्ला मचाया या फिर किसी ने नही देखा जो इसकी मदत कर सके...? और ऐसा कौन सा मालिक है जिसने पैदल ही इतने गहनों को अपने घर तक बिना किसी सुरक्षा के भेजा...? क्या यह दुकान संचालक प्रतिदिन ऐसे ही समान भेजवाता था...? और अगर नही तो फिर उस दिन ही क्यों भेजवाया...? और अगर बिना किसी सुरक्षा के इतने जेवरात भेज रहा है तो फिर इसमें सबसे बड़ी लापरवाही दुकान संचालक की है...? 

बरदास्तहो सकता है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने से पहले इस दुकान की बारीकी से रेकी की होगी… एक पहलू यह भी हो सकता है कि लूटपाट करने वालों को पहले से मालूम होगा कि कितने समय ओम ज्वेलर्स के संचालक के द्वारा सेल्स गर्ल के हाथ से आभूषणों से भरा बैग घर भिजवाया जाता है...? हो सकता है इसके लिए लुटेरों के द्वारा पहले से रेकी की जाती रही हो और मौका मिलते ही अपने कार्य को अंजाम दे दिया गया। बहरहाल पुलिस जांच कर रही है और लुटेरे शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। क्योंकि रायगढ़ पुलिस पर पूर्ण भरोशा है कि इस तरह की घटना को रायगढ़ पुलिस अपने जिले अंतर्गत नही होने देगी।

सीसीटीवी फुटेज में आरोपीय कैद हुए… इसमें एक युवक हेलमेट पहने बाइक में आता है, तभी पीछे से एक युवक लड़की से बैग छीनकर बाइक में पीछे बैठ जाता है, और दोनों लुटेरे फरार हो जाते हैं, संभवतः लुटेरे लूट को अंजाम देने के बाद शहर की तरफ भागे है, पुलिस के द्वारा सेल्स गर्ल्स से पूछताछ करने पर एवं मोटरसाइकिल के नंबर से मामले में आरोपियों को पकड़ ही लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow