भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष बने मोहन प्रताप सिंह....

Jul 4, 2024 - 14:39
 0  15

प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महेश प्रसाद के दिशा निर्देश पर संभागीय अध्यक्ष सरगुजा राकेश जायसवाल की उपस्थित में हुई नियुक्ति....

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क.... 

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सुरजपुर ! जिले के नया रेस्ट हाऊस तिलसिंवा पारा में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर का बैठक आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महेश प्रसाद के दिशा निर्देश, संभागीय अध्यक्ष सरगुजा राकेश जायसवाल और उपस्थित समस्त पत्रकारों की सहमति से मोहन प्रताप सिंह को जिला सूरजपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

संभागीय अध्यक्ष ने संघ को मजबूत करने पर दिया जोर :- रेस्ट हाऊस सूरजपुर में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर की आयोजित बैठक में संभागीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल के द्वारा संघ को मजबूत बनाने चर्चा की गई साथी आने वाले दिनों में संगठन के माध्यम से होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की गई।

संघ को मजबूती और पत्रकारों के अधिकारों के रक्षा के लिए सदैव से रहूंगा उपस्थित :- मोहन प्रताप सिंह भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष सूरजपुर बनाए जाने पर आयोजित बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए मोहन प्रताप सिंह ने कहा की भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकार संघ सबसे पुराना पत्रकार संगठन है जो हमेशा पत्रकार हित में कार्यकर्ता है जिसका मुझे सूरजपुर अध्यक्ष बनने का अवसर मिला जो मेरा सौभाग्य है और वर्तमान में छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद के नेतृत्व में लगातार पत्रकार हित में कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है भविष्य में भी इसी तरह हम संगठन और मजबूती से पूरे सूरजपुर जिला में स्थापित करेंगे वही जिस उम्मीद और विश्वास से आप सभी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा और पत्रकार हितों के लिए हमेशा उपस्थित रहूंगा। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सूरजपुर जिला इकाई की आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से सुरेंद्र साहू, मोहित राजवाड़े, सुल्तान खान, लौकेश गोस्वामी , मिथलेश कुमार ठाकुर, राजेंद्र पासवान, शशि रंजन सिंह, राजू जायसवाल, सोनू चौधरी, रमीज राजा, अनिल साहु, नीरज साहु सहित अन्य पत्रकार उपस्तित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow