शौचालय निर्माण में गड़बड़ी, जारी हुई नोटिस

Jul 5, 2024 - 15:52
 0  163
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी, जारी हुई नोटिस

खबर का असर

सारंगढ़ । जिला मुख्यालय के जपं बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदबुदा के आश्रित ग्राम नावापारा छोटे का कुछ दिन पूर्व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के राशि हितग्राही के खाते में अंतरित नहीं होने का समाचार हमारे द्वारा प्रकाशित किया गया था । ग्राम नावापारा छोटे में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह सचिव जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जिपं रायगढ़ के प्रशासकीय स्वीकृति क्र./4149/ जि.स्व.भा.मि. / जि.पं. / 2020 रायगढ़ दिनांक 03.09.2020 के द्वारा स्वीकृत किया गया था जिसका संपूर्ण राशि ग्राम पंचायत बुदबुदा के खाता में हस्तांतरित किया गया था। 

विदित हो कि ग्राम नावापारा छोटे के हितग्राहियों द्वारा दिनांक 11.09.2023 को सीईओ जपं बरमकेला को पत्र प्रेषित कर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि आज पर्यन्त तक अप्राप्त है, उक्त राशि को प्रदान करने हेतु लेख किया गया है। पत्र के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जपं बरमकेला के का. आ.। क्रमांक / 7138/ज.पं./एस.बी.एम / 23 बरमकेला दिनांक 12. 09.2023 के द्वारा जांच दल गठित कर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्ततु करने हेतु आदेशित किया गया था परंतु जांच दल के द्वारा समय में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने के कारण कार्यवाही करने मे विलंब हुआ। जांच दल अधिकारी को कार्यालयीन बरमकेला द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं समय में जांच कर जांचमय प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु लेख किया गया जिसके परिपालन में जांचकर्ता अधिकारी द्वारा जांचमय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है । 

जांचकर्ता अधिकारी द्वारा अपने प्रतिवेदन में राशि वसूली की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदित किया गया है जिस का प्रतिवेदन कार्यालयीन पत्र क्र./1415/ज.पं,एसबीएम /2024 बरमकेला दिनांक 01 जुलाई 24 के द्वारा जिला परियोजना निदेशक, डीआर डीए हरिशंकर चौहान जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ (छग) ने प्रेषित किया है। चूंकि उक्त प्रकरण वर्ष 20-21 का है व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बरमकेला के संज्ञान में आते ही प्रकरण का निराकरण किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow