पहली बारिश ने खोली प्रशासन की पोल सड़कें , नाले , स्कुल कैम्पस हुई जल मग्न.....

Jul 7, 2024 - 22:23
Jul 7, 2024 - 22:34
 0  18

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- जिसका डर था वही हुआ, मानसून की पहली बारिश ने ही सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। जल निकासी का समुचित प्रबंध न होने से गली, मोहल्ले व सड़कें जलमग्न हो गईं। जिन सड़कों पर गड्ढे थे वे जानलेवा हो गयें। थोड़ी सी लापरवाही दुर्घटना का कारण बन सकती है। गांव की गलियों और शहर के मोहल्लों में जलभराव से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है जबकि हर वर्ष जल निकासी और सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है, इसके बावजूद व्यवस्था सुधरती नजर नहीं आ रही है। पहली ही बारिश के पानी ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है। विकासखंड भैयाथान अंतर्गत क्षेत्र के कई गांव,कस्बों में नालियां चोक होने से डामरीकृत,सीसी सड़क पर जलभराव हो गया। तो वहीं गड्ढे वाली सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जिससे आवागमन में काफी असुविधा हो रही है।अब तो लोग व्यवस्था को कोसते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बारिश जब लगातार होगी तो स्थिति और बुरी होगी। पहली बरसात में ही क्षेत्र में जल निकासी की पोल खुल गई। हर बार की तरह इस बार भी कई प्रमुख सड़कें और गलियां उफनातीं नजर आईं। स्थानीय लोगों ने जल निकासी के लिए मास्टर प्लान तैयार करके जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने की मांग की है। 

कई स्कूलो के कैंपस में भरा पानी :- प्राथमिक शाला बसकर व बांसापारा,हायर सेकंडरी स्कूल गंगौटी परिसर में जल भराव हो रहा है।बताया जाता है परिसर गड्ढा होने के कारण पानी निकासी नहीं हो पाता जिसके कारण जलभराव की स्थिति बनती है।स्कूल परिसर में पानी भर जाने से शिक्षक, विद्यार्थीयों को आवागमन में काफी दिक्कत होता है।

कई जगह कच्ची सड़क बने नाले, लोगों में रोष :- ग्राम पंचायत करौंदामुड़ा अटल चौक के समीप,बांसापारा से स्कूल पहुंच मार्ग, गंगौटी में शिवपुर मार्ग व बहरापार मार्ग और बड़सरा में आमाखोखा पहुंच मार्ग पर जल निकासी का प्रबंध न होने से कई कई स्थानों में जल भराव हो गया। कच्ची सड़क होने के कारण आने जाने में लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। पानी निकलने के बाद कीचड़ से फिसलन और गंदगी से संक्रामक रोग फैलने का डर बना हुआ है। 

सीसी व डामरीकृत सड़कों पर हुआ जलभराव :- भैयाथान ओडगी पहुंच डामरीकृत सड़क पर दर्रीपारा में, बंजा भैयाथान डामरीकृत सड़क पर रजौलीपारा में बड़सरा चौक के समीप सीसी सड़क पर, बांसापारा सीसी सड़क पर जागेशर साहू के घर के पास तो शिवप्रसादनगर में अटल चौक से शिव कॉम्प्लेक्स तक,केशवाही साहूपारा सीसी सड़क पर जल भराव हो रहा है लेकिन अधिकारी तब भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कहीं जल निकासी न होने के कारण सड़कों पर जल भराव है तो कहीं सड़कों पर गड्ढों के कारण जल भराव हो रहा है फिलहाल ये सड़के जानलेवा साबित हो रही हैं। ऐसे में सड़कों पर फिसलन होने पर दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। इस संबंध में भैयाथान एसडीएम सागर सिंह राज ने पत्रकारों को बताया कि बारिश से पहले सड़क के नालियों को साफ सफाई के निर्देश दिए गए थे। जिन स्थानों पर जलभराव हुआ है वहां पर जल निकासी का प्रबंध कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत, पीडब्ल्यूडी व पीएमजीएसवाई के सड़कों से जल भराव हटाने हेतु कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow