थाना सिटी कोतवाली का विभिन्न मामलों में प्रदर्शन अच्छ

Jul 14, 2024 - 15:18
 0  31
थाना सिटी कोतवाली का विभिन्न मामलों में प्रदर्शन अच्छ

सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा चोरी, हत्या व महिला सम्बंधित अपराध की रोक थाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना सिटी कोतवाली प्रभारी कामिल हक के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस स्टाफ के द्वारा निम्न कार्यवाही में सफलता प्राप्त कि गई। कि - धारा 456, 354, 294,506, 323 भादवि प्रकरण में पीड़िता थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 12 जून 24 को आरोपी चन्द्रभाुन सिदार पिता बंधू सिंह सिदार उम्र 27 वर्ष छोटे कटेकोनी थाना डभरा जिला सक्ति छग के द्वारा बुरी नियत से पीड़िता के घर अंदर घुसकर हाथ बांह को पकड़ने व छेडछाड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ पहने चुड़ा से मार पीट करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व किया गया और आरोपी की पतासाजी कर उसके सकुनत मे घेराबंदी कर 13 जुलाई 24 को रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

अपक्रं0- 525/2024 धारा- 296,351(2)115(2) , 103 (1) बी एन एस - प्रकरण में घटना दिनांक 07 जुलाई 24 को आरोपी भोज राम सिदार अपनी माता/मृतिका श्रीमती सावित्री बाई पति फिरतु सिदार के साथ खाना नही देने की बात को लेकर गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्का डण्डा से सिर चेहरा में चोंट पहुंचाया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। जिसका प्राथमिक इलाज कर उच्च इलाज हेतु हायर सेंटर रिफर किया गया था जिसके कुछ दिन बाद मृतिका की मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपी को उसके सकुनत पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी भोजराम सिदार को दिनांक- 13 जुलाई 24 को गिरफ्तारकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। धारा 303 (2) बीएनएस प्रकरण के प्रार्थी जितेन्द्र गुप्ता पिता स्व. चेतन प्रसाद गुप्ता उम्र 39 वर्ष सा. वार्ड क्रमांक 02 सिविल कोर्ट के बगल सारंगढ़ दिनांक- 13 जुलाई 24 को थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक-12 जुलाई 24 को अपने घर के सामने मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक 3139 सफेद रंग को खड़ी किया था, जो करीबन 2 बजे घर से बाहर निकल कर देखा स्कुटी नही था । कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि बस स्टैण्ड सारंगढ़ मे एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी कामिल हक के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाॅफ तत्काल घटना स्थल पहुंचकर उस व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किया गया जिस पर नाबालिक बालक द्वारा बताया,मेस्ट्रो स्कुटी क्रमांक- 3139 को चोरी करना बताया जिस पर विधिवत् कार्यवाही की गई। 

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, उप निरीक्षक जेएस.ठाकुर, सउनि राजेश यादव, सउनि सुनिता अजगल्ले, प्रआर.378 जीतराम लहरे, प्रआर 1 केशव प्रसाद देवता आर. सुरेन्द्र पटेल, भुनेश्वर चंद्रा, ओमचंद , योगेश कुर्रे समस्त स्टाफ द्वारा संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow