भाजयुमो ने एसडीएम व कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 08 स्थित तुर्की तालाब गार्डन में बीते महिने ही पुर्व एसडीएम की सक्रियता से लाईट्स आदि लगा था लेकिन अभी सब बंद पड़ा है और गार्डन आने वाले लोग परेशानियों का शिकार हो रहे हैं। बारिश होते ही वार्ड क्रमांक 4 स्थित बस स्टैंड में तालाब की तरह पानी भर जाता है जिसके कारण आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका में राशन कार्ड बनवाने के नाम पर हजार से दो हजार रूपए की उगाही की जा रही है जिसके कारण कमजोर तबके के लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं।नालियों में सफाई बिल्कुल नही हो रहा है और सारंगढ़ क्षेत्र में गंदगीयों ने अपना पैर पसार लिया है ।जिसके कारण कभी भी बडी बीमारीयां सारंगढ़ में फैल सकती है।
डोर टु डोर कचरा कलेक्शन की गाडी नगर पालिका के आधे से अधिक गली मोहल्ले में नही जा रहे हैं । खासकर पालिका उन्नयन के समय जुडे हुए 21 गांव में हालत बहुत खराब है। इस प्रकार जनहित में प्राकलन तैयार कर उचित कार्य करने हेतु युवा मोर्चा सारंगढ़ नगर द्वारा दिया ज्ञापन सारंगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा जिस प्रकार से सभी मामलों में लापरवाही बरती जा रही है उसके कारण सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं। आपसे विनम्र अपील है कि नगर पालिका क्षेत्र के इन सभी समस्याओं के निराकरण की कृपा करें। 7 दिनों के भीतर समस्याओं के निराकरण ना होने की स्थिति में भाजयुमो सारंगढ़ आंदोलन हेतु बाध्य होगी और बिगडी हुई लचर सफाई व्यवस्था के कारण सीएमओ का पुतला दहन, नगर पालिका घेराव समेत विभिन्न आंदोलन किये जाएंगे, जिसकी सम्पुर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी। जिसमे मुख्य रूप से युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अक्षत स्वर्णकार, नगर महामंत्री राहुल केशरवानी, नगर उपाध्यक्ष दिलीप साहू, उपाध्यक्ष आकाश डहरिया, उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा, गोविंद देवांगन, नगर मंत्री प्रकाश यादव, रिंकू जायसवाल, कान्हा यादव, भविस्य नामदेव, अकाश यादव, शिवरात्रि श्रीवास , एवं युवा मोर्चा के सभी साथी उपस्थित रहे ।
What's Your Reaction?