प्रधानमंत्री आवास निर्माण मे लापरवाही बरतने वाले हितग्राहियों की हुई पेशी...

Jul 17, 2024 - 12:18
Jul 17, 2024 - 19:44
 0  16

491 हितग्राहियों प्रधानमंत्री आवास का निर्माण नहीं किए पुर्ण , 269 हितग्राहियों ने निर्माण नहीं किया शुरु..

 कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता दीपक गुप्ता...✍️

 सूरजपुर / भैयाथान :- जिले के कलेक्टर रोहित व्यास व जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन पर विकासखंड  भैयाथान अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि प्राप्त कर आवास निर्माण नहीं कराने वाले हितग्राहियों के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही हैं। भैयाथान ब्लॉक के 78 ग्राम पंचायतों में आवास बनाने के लिए मंजूरी दी गई थी, जिसमें अब तक 491 हितग्राहियों के द्वारा आवास निर्माण के लिए राशि लेने के बाद भी काम पूरा नहीं किया है।

 लापरवाह हितग्राहियों के द्वारा आवास निर्माण के नाम पर राशि लेने के बाद राशि कहीं और खर्च कर दी गई, जिस वजह से अब तक आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे लापरवाह हितग्राहियों को एसडीएम सागर सिंह राज ने नोटिस जारी कर मंगलवार को न्यायालय में बुलाया और पेशी की कार्रवाई की गई। उन्होंने इस दौरान अधूरे आवास को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश हितग्राहियों को दिए। काम नहीं होने पर राशि वसूली करने की बात उन्होंने कही है। विकासखंड समन्वयक अमित कुमार खैरवार ने बताया कि अधूरे आवासों की सूची एसडीएम को भेज गई है। 491 हितग्राही ऐसे हैं जिन्होंने अपना आवास का निर्माण पूरा नहीं किया है। 269 ऐसे हितग्राही हैं, जिन्होंने अपना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले किस्त की राशि लेने के बाद भी निर्माण शुरू ही नहीं किया है। ऐसे हितग्राहियों को अधूरे आवास को एक सप्ताह में पूर्ण करने का निर्देश पेशी के दौरान दिया गया है, नहीं तो राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow