लायंस क्लब रायगढ़ दिव्य ऊर्जा ने मनाया विश्व मित्रता दिवस और किया डाक्टर्स का सम्मान

Aug 8, 2023 - 18:18
 0  27
लायंस क्लब रायगढ़ दिव्य ऊर्जा ने मनाया विश्व मित्रता दिवस और किया डाक्टर्स का सम्मान

06 अगस्त 2023 फ्रेंड शिप डे पर मुख्य अतिथि निवृतमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी जी, अति विशिष्ट अतिथि एवं की नोट स्पीकर CHMO डाक्टर एस एन केसरी जी, जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल के मेडिकल आफिसर डाक्टर अजय गुप्ता, लायन अनीताकपूर डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेकेट्ररी (D.G प्रोग्राम), लायन प्रेमचंद अग्रवाल (रिजन चेयरपर्सन) की गरिमामय उपस्थिति मे "डाक्टर्स सम्मान व वृक्षो से मित्रता" कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथिगणो ने दीपप्रज्जवलन किया, मेल्विन जोंन्स के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।

सभी डाक्टर्स अतिथियो व सदस्यो को अंजू बसंल व सुनीता अग्रवाल द्वारा तिलक कर स्वागत किया गया।

ध्वज वंदना लायन किरण उराव द्वारा पढी गयी, साथ ही "गणेशव॔दना " निशा कपूर द्वारा की गयी, स्वागत उद्बोधन मे अध्यक्ष बसंती सरकार द्वारा सभी डाक्टर्स, अतिथिगणो व क्लब के सदसयो का स्वागत किया गया।

 अगली कडी मे सर्वप्रथम लायन प्रेमचंद अग्रवाल रीजन चेयरपर्सन द्वारा क्लब के "बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स" को शपथ दिलाई जिससे सदस्यो मे नवीन ऊर्जा का संचार हुआ। साथ ही क्लब के सदस्यो को उनके दायित्वो की जानकारी दी तथा डॉ केसरी तथा डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेकेट्ररी लायन अनीताकपूर का सम्मान पिन द्वारा किया।

     फाउंडर मेंबर लायन अनीताकपूर ने अपने उद्बोधन मे कहा सेवा व सम्मान सामाजिक संस्थाओ का दायित्व है इसके साथ ही सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलिप भंडारी जी का सम्मान व विशिष्ट अतिथि रीजन चेयरपर्सन का सम्मान अध्यक्ष लायन बसंती सरकार द्वारा किया गया ।

    लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा की फाउंडर मेंबर लायन अनीताकपूर ने कहा कि डाक्टर वो है जो *"निराशा में भी आशा की लौ जला देते है असंभव को भी संभव बना देते हैं"* उनकी सेवा भावना से, उनके महान कर्मों से हम इंसान उनको धरती पर भगवान की संज्ञा देते हैं इसके साथ ही सर्वप्रथम अति विशिष्ट अतिथि सभी प्रतिष्ठित डाक्टर्स का सम्मान आरंभ हुआ कोरबा से पधारे CHMO डा.एस.एन केसरी जी , गेस्ट ऑफ ऑनर डाक्टर अजय गुप्ता जी, एपेक्स हॉस्पिटल से पधारे डाक्टर मनोज गोयल, डाक्टर राजू अग्रवाल, डाक्टर रघुवर पटवा , डाक्टर आदर्श कपूर, वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा जी को बेटी डा.रेणुका शर्मा के लिए किया गया साथ ही दो उपन्यास लिखने के लिए बधाई व शुभकामनाये भी दी गई, डा.रवि कपूर, डा.निशा कपूर, डा. विकास चन्द्रा, का सम्मान पौधे व मोतियो की माला से किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 

देश के चिन्तनिय व महत्वपूर्ण कार्य "पर्यावरण बचाओ"

 हेतू जागरूकता के लिए 06 अगस्त 2023 वर्ल्ड फ्रेडशिप डे के अवसर पर *"आओ करे मित्रता वृक्षो से"* और अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने हेतू वृक्ष लगाने का संकल्प करे इस कार्य को चेयरपर्सन पर्यावरण विनिया कारमोरे द्वारा सभी अतिथयो , डाक्टर्स क्लब के सभी सदस्यो को जागरुकता हेतू तुलसी व गिलोय के गमले भेट किये गये इस प्रकार दिव्य ऊर्जा परिवार ने मित्रता पौधो से की । और सरंक्षण का संकल्प लिया ।

 

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी जी ने ङाक्टर्स सम्मान वृक्षो से मैत्री कार्यक्रम की बहुत सराहना की और सबको अपनी शुभकामनाये दी।

  सीएचएमओ डाक्टर केसरी जी ने दिव्य ऊर्जा क्लब के हमेशा डाक्टर्स को प्रोत्साहित करने हेतू इस आयोजन को प्रशंसनीय बताया।

   डाक्टर अजय गुप्ता जी ने कहा ऐसे आयोजन से डाक्टर्स उत्साहित होते है और नई ऊर्जा से और भी उत्साहित होकर कार्य करते है।

इस कार्यक्रम को आयोजित करके लायंस क्लब दिव्य ऊर्जा परिवार बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा था। कोषाध्यक्ष रश्मी यादव के मंच संचालन की बहुत सराहना की गई साथ ही उनका सम्मान अध्यक्ष बसंती सरकार द्वारा किया गया ।

मुख्य अतिथि गवर्नर लायन दिलिप भंडारी जी का जीवन परिचय व आभार सुशीला साहू द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने मे निम्न साथियो का भरपूर सहयोग व उपस्थिति रही डिस्टिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी व क्लब ला.अनीता कपूर. अध्यक्ष.ला.बासँती सरकार कोषाध्यक्ष ला.रश्मि यादव,ला.किरण उरांव, लाआरती तिवारी, ला अँजू बसँल, ला सुनीता अग्रवाल, ला. सुशीला साहू, ला.रेखा केसरी, 

ला.विनया कारमोरे जिंदल सी एस आर से चंदा तिवारी ला. तरूणा साहू, ला मनमीत होरा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow