सारंगढ़ में संपन्न हुआ मतदाता जागरूकता दौड़ : दौड़ में गूंजा ’’सारंगढ़ बिलाईगढ़, सब्बो जाबो वोट देहे बर’’

Aug 8, 2023 - 18:22
 0  43
सारंगढ़ में संपन्न हुआ मतदाता जागरूकता दौड़ : दौड़ में गूंजा ’’सारंगढ़ बिलाईगढ़, सब्बो जाबो वोट देहे बर’’

 सारंगढ़-बिलाईगढ़, । कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह 8 बजे सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान से अशोका पब्लिक स्कूल तक मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में सरंगढ़ के कई स्कूलों के स्कूली बच्चे, शासकीय एवं निजी कॉलेज एवं सारबिला कोचिंग के छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। मतदाता जागरूकता दौड़ खेलभांठा से कलेक्टोरेट भवन के सामने से होते हुए भारत माता चौक, बस स्टैंड, जनपद पंचायत कार्यालय होते हुए अशोका पब्लिक स्कूल तक मतदाता जागरूकता का धुन, नारा, गीत आदि के माध्यम से सड़क में गुजरने वाले लोगों, स्थानीय नागरिकों को मतदान के लिए जागरूकता का संदेश देते हुए दौड़ आयोजित हुई। वाहन से मतदाता गीत और ‘‘परदेश नई जाव जी, बोट देहे बर आव जी, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सब्बो जाबो वोट देहे बर, पान-पालगी की धरा, चला संगी बोट देेहे बर चला’’ का लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार लगातार किया गया। इस दौड़ में कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, एडीजे निहारिका सैनी और अन्य न्यायाधीश, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा, एएसपी महेश्वर नाग सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।  

 पुरूष वर्ग ओपन दौड़ में प्रथम स्थान पर किशन लाल कोसरिया, द्वितीय स्थान पर अजय मनहर एवं तृतीय स्थान पर इन्द्रजीत ने जीत हासिल की। पुरूष वर्ग स्कूल से तीनों स्थान सेंट थामस स्कूल सारंगढ़ के छात्रों ने जीत हासिल की, जिनमें प्रथम स्थान पर सेमोन लकड़ा, द्वितीय स्थान पर रोशन कौशिक, तृतीय स्थान पर जयप्रकाश रहे। महिला वर्ग ओपन में झरना साहू, द्वितीन स्थान पर अमृता टंडन विजयी हुई। महिला वर्ग स्कूल से लीना साहू ने प्रथम, पिंकी रात्रे ने द्वितीय एवं रोशनी सिदार ने तृतीय स्थान पर विजयी हुई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow