राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने व काटने के एवज में मांगता था धूस

Jul 22, 2024 - 19:20
 0  655
राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने व काटने के एवज में मांगता था धूस

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ अंचल के ग्रामीण इन दिनों जपं कार्यालय के खाद्य शाखा के ऑपरेटर अड़ियल रवैये से परेशान होकर शिकायत करने कलेक्ट्रेट कार्यालय सारंगढ़ पहुंचे ।ग्रामीणों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत कर बताया कि - जपं कार्यालयबिलाईगढ़ में पदस्थ ऑपरेटर किशन 

श्रीवास वर्षो पूर्व अपनी राजनीतिक पकड़ का फायदा उठाते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय खाद्य शाखा में पदस्थ हैं । अपनी ऊंची पहुंच का फायदा उठाते मनमानी कर रहा है किशन श्रीवास के द्वारा लॉगिन आईडी भी जपं कार्यालय बिलाईगढ़ में नहीं दिया जा रहा है। जिसकी वजह से आसपास के ग्रामीणजनो को राशन कार्ड बनवाने, नाम जुड़वाने जैसे कई सारी दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है । वही ग्रामीणजन इलाके के च्वाइस सेंटरों से बड़ी रकम अदा कर कार्य कराने को मजबूर हैं । कई बार ऑपरेटर किशन श्रीवास के नाम से ऑनलाइन शिकायत की जा चुकी है, पर आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीणजन इसकी शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और लिखित में शिकायत कर किशन श्रीवास के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है । शिकायत करने वालो में भाजयुमो जिला महा मंत्री धीरज सिंह, राजा गुप्ता, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी सूरज गुप्ता, प्रिंस केसरवानी, धर्मेंद्र साहू, जीत राम साहू, कृष्णा साहू, राज कुमार केवट, शत्रुघन पटेल, भूपेंद्र साहू, मोहित साहू, दिलेश्वर केवंट, निकराम केवंट, शैलेश केवंट, कुमार केवट, सीताराम केवट उपस्थित होकर शिकायत दिए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow