राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूरे होने पर शिक्षा सप्ताह का आयोजन

Jul 23, 2024 - 20:48
 0  9
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 4 वर्ष पूरे होने पर शिक्षा सप्ताह का आयोजन

बरमकेला। सुखापाली ग्रापं के शा. स्कूल में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पूरे देश में सभी शासकीय अनुदान प्राप्त व निजी स्कूलों में एक सप्ताह तक शिक्षा सप्ताह का आयोजन करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मूल भावना को जन- जन तक पहुंचना है ।इस हेतु जिले के समस्त शालाओं में गतिविधियां कराई जानी है । पहला दिन 22 /07/ 2024 सोमवार को टी एल एम दिवस कार्य को फोकस किया गया है। जिसमें शिक्षकों द्वारा टीएल एम प्रदर्शन किया जाएगा और बच्चों को उसकी उपयोगिता समझने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।शिक्षा सप्ताह का प्रथम दिवस पर शा. प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ,संकुल बार के शैक्षिक समन्वयक राजकमल नायक, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक दयासागर धोबा, सहायक शिक्षक धरणीधर सिदार ,विकास कुमार भगत और गगन बरेट डोलामणि ,रोशन भाट , रोशन साहू, अमृता पटेल सरोजनी नायक , लक्ष्मी साहू, अलीशा सिदार , भूमिका नायक ,आदि पढ़ने वाले बच्चे उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow