तीसरी पारी का पहला बजट लाभकारी बजट है

Jul 23, 2024 - 20:50
 0  17
तीसरी पारी का पहला बजट लाभकारी बजट है

सारंगढ़ । भाजपा जिला मंत्री निखिल बानी ने कहा कि - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट विकसित भारत व विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा । उन्होंने कहा इस बजट की विभिन्न घोषणाओं से राज्य के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। बजट में गरीब व अन्नदाता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तहत 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने की बात कही गई है। इससे छग के गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा मिलेगी। साथ ही 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी व 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे ।जिससे छग के किसानों को वित्तीय सुरक्षा और कृषि के लिए आवश्यक संसाधन मिलेंगे।

बजट में युवाओं के लिए मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने और 500 शीर्ष कंपनियों में 5 करोड़ युवा को इंटर्नशिप देने की योजना से युवाओं को रोजगार के नए अवसरमिलेंगे । बजट में महिलाओं के लिए विशेष योजना पर कहा कि - महिलाओं और लड़कियों के लिए लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक सुरक्षा मिलेगी।

बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बजट में महत्वपूर्ण घोषणाएं हुई हैं। एजुकेशन लोन के लिए ई-वाउचर्स की योजना और कैंसर दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाने से राज्य के छात्रों और मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी इस बजट से सभी पहलुओं पर विचार कर पेश किया गया बजट सबका लाभदायक बजट है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow