सरकार के निर्णय से भूमि त्रुटि सुधार हुआ आसान - निराला

Jul 23, 2024 - 20:45
 0  23
सरकार के निर्णय से भूमि त्रुटि सुधार हुआ आसान - निराला

सारंगढ़ भटगांव। भाजपा नेता गिरवर निराला ने कहा कि - भूपेश बघेल सरकार द्वारा राजस्व विभाग आयुक्त भू अभिलेख में भुइंया साफ्टवेयर को ले कर बढ़ा बदलाव किया जिस से किसान अपनी भूमिसंबंधी त्रुटि सुधार हेतू तहसीलदार के जगह एसडीएम को आवेदन कर रहा था। जिससे किसानो को भारी परेशानी एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे छग शासन के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भू स्वामी की परेशानी को देखते हुए छग भू राजस्व संहिता 1959 (क्र. 20 सन 1959) की धारा 24 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग मे लाते हुए राज्य सरकार द्वारा एतद् द्वारा उक्त संहिता की धारा 115 के अधीन तहसीलदार को उक्त शक्तियां प्रदत्त करती है। गिरवर निराला ने कहा कि तहसीलदार को निम्न शक्ति दी गई है, जिससे भूमि स्वामी उनके पिता, पति के नाम उप नाम जाति पते मे लिपिकीय त्रुटि सुधार करना, त्रुटिवश जोड़े गये खसरो को पृथक करना भूमि के सिचिंत असिंचित होने संबंधी प्रविष्टि मे सुधार करना भूमि के एक फसली बहु फसली की प्रविष्टि मे त्रुटि सुधार करना, अब रकबा, खसरा या फसल संशोधन जैसे छोटे-छोटे कार्यो का त्रुटि सुधार कराना असान होगा। 

आगे निराला ने कहा कि - पहले छोटी सी त्रुटि सुधार के लिए भूमि स्वामियों को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा आवेदन देना पड़ता था फिर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ज्ञापन तहसीलदार के नाम से जारी होता था व तहसीलदार द्वारा पटवारी को ज्ञापन जारी की जाती थी उसके बाद पटवारी द्वारा जांच कर प्रतिवेदन तहसीलदार कार्यालय मे जमा करते थे जो फिर तहसीलदार कार्यालय से अनुविभागीय अधिकारी को अपना प्रतिवेदन भेजते थे ।उसके द्वारा आदेश जारी होता था, उसके बाद ही छोटा सा भी त्रुटि सुधार हो पाता था । जिसमें 1 से 2 माह का समय लगता था। छत्तीसगढ़ राजपत्र के अधिसूचना से अब सप्ताह भर मे सभी कार्य हो जायेगा। भूमि स्वामियों के त्रुटि सुधार का कार्य सरलता से हो जिसके लिए छग सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं लोकप्रिय राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow