पंप का फुटवॉल्व सुधारने कुऐं मे उतरे व्यक्ति की गैस रिसाव होने से मौत....

Jul 27, 2024 - 13:28
 0  29

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️ 

सूरजपुर / बिश्नामपुर :- मोटर पंप का फुटवॉल्व सुधारने शुक्रवार की दोपहर कुएं में उतरे युवक की जहरीले गैस के रिसाव से दम घुटने से मौत हो गई। सूचना पर जयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और गैस डिटेक्टर मशीन से जांच की तो जहरीले गैस रिसाव की पुष्टि हुई। पुलिस ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। सूरजपुर जिले के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्राटिकरा के चिटकीपारा मोहल्ले में 30 वर्षीय रामलाल उर्फ बाने पिता बसंत राजवाड़े शुक्रवार की दोपहर खेत में रोपा लगाने के लिए पानी पटाने के दौरान मोटर पंप का फुटवॉल्व सुधारने कुएं में उतरा था। वह कुछ समय तक बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोग कुएं के पास पहुंचे। उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना जयनगर पुलिस को दी। कुएं में जहरीले गैस के रिसाव की आशंका पर पुलिस ने डीडीआरएफ, एसडीआरएफ को सूचना देकर मौके पर बुलाया। देर शाम को टीम ने युवक के शव को बाहर निकाल लिया।

गैस डिटेक्टर मशीन से हुई पुष्टि :- पुलिस ने बताया कि जब टीम ने कुएं में गैस डिटेक्टर मशीन द्वारा जांच की गई तब जहरीली गैस रिसाव की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम एहतियात बरतते हुए शव को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत उपरांत देर शाम बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवा दिया है और शनिवार को पीएम कराया जाएगा। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

शव निकालने के दौरान ये रहे सक्रिय :- कुएं से शव निकालने के कार्य में जयनगर थाना से प्रधान आरक्षक धु्रवा, डीडीआरएफ सूरजपुर से टीम प्रभारी बीरबल गुप्ता, बृज बिहारी गुप्ता, शिवनारायण, नेमसाय, धीरेंद्र, शिवप्रताप, देवनारायण, टामेश्वर, अजीत सिंह, रवि लाल, गणेश, दिलीप, प्रकाश, वीरेंद्र व मनोज सक्रिय रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow