आजादी के 76 साल बाद भी पक्की सड़क नहीं
बिलाईगढ़ । विकासखंड के ग्रापं नावापारा के आश्रित ग्रा. देवरहा का सड़क आजादी के 76 वर्ष बाद मुलभुत सुविधा से वंचित है । गाँव में पक्की सड़क ना होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । स्कूली बच्चे को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, ऐसे हालात में गाँव में किसी की स्वा. में समस्या हो जाने पर गाँव में एम्बुलेंस तक नहीं पहुँच पाता है , जिस से गर्भवती महिलाओ को भी और ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । हम ग्रामीण सरपंच सचिव को बोलते बोलते थक चुके है पर कोई सुनवाई नहीं है कलेक्टर महोदय आपसे विनम्र निवेदन है , कि - ग्राम हरदी से देवरहा पहुंच मार्ग, देवरहा से धनगांव पहुंच तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत पक्की सड़क निर्माण करने की कृपा करें ।तत्काल में सरपंच सचिव को आदेश कर थोड़ा बहुत मुरुम मिट्टी डालवा कर सड़क की मरम्मत कराने की कृपा करें, अन्यथा आगामी 10 दिनों में हम ग्रामीण मिलकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
What's Your Reaction?