नगर भटगांव बैडमिंटन कोर्ट का किया गया भूमि पूजन, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

Dec 16, 2024 - 17:37
 0  112
नगर भटगांव बैडमिंटन कोर्ट का किया गया भूमि पूजन, खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

सारंगढ़ भटगांव। बैडमिंटन खेल को प्राथमिकता देने के लिए नगर पंचायत भटगांव द्वारा कालेज मैदान में बैडमिंटन कोर्ट विकसित करने के लिए भूमि पूजन किया। काफी लंबे समय से नगर के बैडमिंटन खिलाड़ियों द्वारा भटगांव में बैडमिंटन कोर्ट भवन निर्माण हेतु मांग की जा रही थी।नगर पंचायत के पार्षदगणों द्वारा आम लोगों की सुख सुविधा के लिए हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नगर में कई विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा चुका है इसी कड़ी में बैडमिंटन खेल प्राथमिकता देते हुए। कालेज मैदान में बैडमिंटन कोर्ट भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। बैडमिंटन कोर्ट विकसित होने से खिलाड़ियों को खेल एवं उसके अभ्यास की अच्छी सुविधा शीघ्र प्राप्त हो सकेगी। इस कोर्ट का उद्देश्य स्थानीय बच्चों और खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। नगर पंचायत द्वारा उठाए गए इस कदम से नगर के खेल प्रेमियों में भारी खुशी व उत्साह व्याप्त है।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमीत कौशिक उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे,संजीव साहू,(पार्षद प्रतिनिधि) जान मोहम्मद (पार्षद) ईश्वर केंवट (पार्षद)राजेश सिदार (पार्षद) दुष्यंत नवरंग (पार्षद)मजनू देवांगन (पार्षद) लीलाधर वैष्णव (पार्षद प्रतिनिधि) सुरेश रघु ( पार्षद प्रतिनिधि) बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य डांस तुलेश्वर वैष्णव, विकास सिंह राजपूत, नईम मोहम्मद खां, शेखर साहू,हरि पांडे उपस्थित रहे। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य विकास सिंह राजपूत, डॉ तुलेश्वर वैष्णव, नईम मोहम्मद खां ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नगर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण मील का पत्थर साबित होगा। इसके लिए नगर पंचायत और सभी पार्षदगणों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow