लीनेस क्लब सेवांजली के सदस्यों ने विश्व प्रकृत्ति संरक्षण दिवस पर लोगों को किया जागरुक

Jul 30, 2024 - 16:10
 0  24
लीनेस क्लब सेवांजली के सदस्यों ने विश्व प्रकृत्ति संरक्षण दिवस पर लोगों को किया जागरुक

भविष्य में मानव जीवन और धरती के संरक्षण और पर्यावरण चक्र को सुचारू करने के लिए पूरे विश्व में पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण इस समय की अति महत्वपूर्ण आवश्यकता है । पर्यावरण के प्रति हम सभी की संवेदनशीलता वृक्ष लगाने और उनके संरक्षण के अलावा पर्यावरणीय प्रदूषण के अन्य गंभीर श्रोत जैसे पॉलिथीन के प्रयोग को समाप्त करने के लिए भी प्रयास करने की जरूरत है और इसका सबसे उत्तम व्यावहारिक तरीका कपड़े के थैलों का उपयोग और उपयोग हेतु प्रोत्साहन महत्वपूर्ण है । लीनेस क्लब सेवांजली के सदस्यों ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को पूर्व की भांति प्राथमिकता के साथ सतत रूप से निभाने का प्रयास करते हुए विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर रिहायशी कॉलोनी और विभिन्न दुकानों में जाकर कपड़े के थैलो का वितरण किया और लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचने को जागरुक किया l सेवांजली क्लब के सदस्यों ने सभी से प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत बनाने में सहयोग करने को कहा l तत्पश्चात सेवांजली परिवार ने पौधारोपण अभियान की भी शुरुआत की l सर्व प्रथम चार्टर फाउंडर अध्यक्ष ली. सुमिता जी के घर के आसपास ट्री गार्ड सहित पौधारोपण किया गया और सभी सेवांजली सदस्यों ने अपने अपने घर के आसपास पौधारोपण कर पौधों की उचित देखभाल का संकल्प लिया l आज के इस कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष ली सुमिता पांडेय, अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा, सचिव ली बबली कुल वेदी, कोषाध्यक्ष ली रुपांजली देशमुख, ली सुधा मिश्रा, ली सुनीता यादव का महत्व पूर्ण योगदान रहा l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow