राजस्व - बाल संरक्षण इकाई और पुलिस की टीम ने कृषि कार्य के लिऐ ले जा रहे स्कुली बच्चों को किया बरामद...

Jul 30, 2024 - 21:40
Jul 30, 2024 - 21:41
 0  28

कैपिटल छत्तीसगढ़ न्यूज नेटवर्क....

संवाददाता :- दीपक गुप्ता....✍️

सूरजपुर / भैयाथान :- आज राजस्व , बाल संरक्षण इकाई और पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया जहा कृषि कार्य के लिए ले जा रहे 50 से ज्यादा स्कूली बच्चों को बरामद कर सूरजपुर बाल कल्याण समिति लाया गया,, साथ ही नाबालिग बच्चो को ले जाने वाली पिकप वाहन समेत छह वाहनों पर कार्यवाही भी की गई है,, वही बच्चो के अभिभावकों को समझाइश भी दे रहे,, दरअसल ज़िले के कलेक्टर के पास शिकायत मिली थी की कृषि कार्य के सीजन में ग्रामीण अपने बच्चो को स्कूल नही भेजते और कुछ लोगो के द्वारा बच्चो को कृषि कार्य में मजदूरी कराने ले जाते हैं जहा कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम भैयाथान इलाके में अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही कार्यवाही करते नजर आ रहे ! मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह बाल संरक्षण इकाई और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने बाल श्रम को लेकर विकासखंड भैयाथान के केवरा सती चौक के अभियान चलाया जिसमे पीकअप मे भरकर कृषि कार्य हेतू नबालिग बच्चों को ले जाया जा रहा था जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है ।

इस संबंध मे भैयाथान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सागर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस क्षेत्र के जो स्कुली बच्चे हैं उन्हें पिकअप जैसे वाहनों मे भरकर कृषि कार्य कराने हेतू किसान व ठेकेदार दुसरे गांव ले जाते हैं जो गैर कानूनी व बालश्रम का विषय है हमारे विकासखंड मे जो शिक्षा का प्रतिशत है वो भी बहुत कम है इसी संबंध मे कलेक्टर साहब का निर्देश था की बाल श्रम को लेकर कार्रवाई करना है और पालकों को संदेश भी देना है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजें इस तत्वाधान मे राजस्व , पुलिस और बाल संरक्षण इकाई , श्रम विभाग के द्वारा टास्क फोर्स गठित किया गया था जो सुबह 8:00 बजे से ही हमारी टीम अनेक भागों में बटकर तैनात थी जो केवरा मोड़ के पास हमारी टीम ने 6 -7 गाडियों की जांच की थी वास्तव मे काफी भयावह स्थिति थी जो छोटे - छोटे बच्चों को मजदुरी कराने के लिये ले जा रहे हैं हम निश्चित रूप से वाहन मालिकों तथा ठेकेदारों पर बाल श्रम एक्ट एफआईआर दर्ज करा कर कठोर से कठोर कार्रवाई करेंगे । कितने वाहनों की अब तक जाँच की गई पत्रकारों के इस सवाल पर उन्होंने बताया कि लगभग 6 - 7 वाहनों को रोका गया था जिसमे हमारे सीमावर्ती गाँव चेद्रा व कुसमुसी के बच्चे थे जिनकी संख्या लगभग 50 की थी जो स्कुल जाने के लायक थे । इस कार्रवाई मे एसडीएम सागर सिंह तहसीलदार भैयाथान सहित श्रम , महिला बाल विकास विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम सक्रिय रही ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow