विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

Aug 9, 2023 - 18:46
 0  71
विश्व आदिवासी दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

नर्तकों के साथ मांदर की थाप पर झूमे विधायक व कलेक्टर

सारंगढ़-बिलाईगढ़ । विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज स्थानीय इनडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में आदिवासी जीवन के महत्व के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र में आदिवासी समाज और संस्कृति की छाप है‌। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का बड़ा योगदान रहा है, उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों गूंडाधूर, वीर नारायण सिंह, बिरसा मुंडा का स्मरण करते हुए उनके सामाजिक योगदान के बारे में बताया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों की कर्जमाफी के साथ ही धान के समर्थन मूल्य की राशि, पेसा कानून, आदिवासियों की जमीन वापसी, देवगुड़ी स्थापना के साथ ही आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में योजनाएं बनाई और उन्हें क्रियान्वित कराकर सबको लाभान्वित भी किया।

कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर डाॅ. सिद्दीकी ने कहा कि - छग आदिवासी बाहुल्य राज्य है और आदिवासी समाज के विकास, उनकी परंपराओं और उनके संसाधनों को जीवंत बनाए रखने के लिए हर साल विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जल जंगल जमीन से जुड़े वन निवासियों को वन अधिकार पत्र बांटे जा रहे हैं एवं शासन उनसे फसल की खरीदी भी कर रहा है, जिनसे उन्हें सीधे लाभ प्राप्त हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अंत्यावसायी एवं कृषि विभाग द्वारा लगातार आदिवासियों को लाभान्वित करने की दिशा में शासन प्रयासरत है। इसके पश्चात विभिन्न पंचायतों के सरपंचों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार मान्यता पत्र, व्यक्तिगत वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही कृषि एवं मनरेगा योजना के तहत आदिवासी किसानों को प्रशासकीय स्वीकृति एवं सामग्री भी वितरित की गई। 

इसके पहले, विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जिला स्तरीय आयोज‌न भी किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान नर्तकों के द्वारा कर्मा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में विधायक एवं कलेक्टर मृदंग की थाप पर झूमते हुए नृत्य में शामिल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर छग गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू, बरमकेला जपं अध्यक्ष तारा शर्मा, सारंगढ़ नपा अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, सभापति श्री गनपत जांगड़े, अरूण मालाकार, अनिका भारद्वाज, जिपं सदस्य कैलाश नायक, उपाध्यक्ष नपा सारंगढ़ रामनाथ सिदार, जिपं सदस्य बिलास सारथी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow